विश्व के देशों/नगरों के भौगोलिक उपनाम
यहां पर विश्व के कुछ देशों के भौगोलिक उपनाम दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
- श्रीलंका को पूर्व का मोती कहा जाता है ।
- चारागाहों का स्वर्ग, न्यूजीलैंड को कहा जाता है ।
- क्यूबा को चीनी का कटोरा कहा जाता है ।
- सफेद हाथियों की भूमि थाईलैंड को कहते हैं ।
- कांगो प्रजातांत्रिक गणराज्य को वनों का देश कहतें है ।
- जापान को उगते सूरज का देश कहते हैं ।
- तुर्की को यूरोप का रोगी कहा जाता है ।
- क्यूबा को एंटिलीज कहते हैं ।
- नार्वे का उपनाम अर्द्ध रात्रि का सूर्य है।
- ब्रिटेन को डूबते सूर्य का देश कहा जाता है ।
- न्यूजीलैंड को दक्षिण का ब्रिटेन कहते हैं ।
- आइसलैंड को अग्नि द्वीप कहा जाता है।
- लेबनान को पश्चिम एशिया का स्विट्जरलैंड कहा जाता है ।
- फिनलैंड को झीलों का देश कहा जाता है ।
- तुर्की को एशिया का प्रवेश द्वार कहा जाता है ।
- ब्राजील को सांपों का देश कहते हैं ।
- ऑस्ट्रेलिया को कंगारुओं का देश कहा जाता है ।
- वेनेजुएला को लिटिल वेनिस कहते हैं ।
- बेल्जियम को यूरोप का अखाड़ा कहा जाता है ।
- आयरलैंड को मरकत द्वीप कहते हैं ।
- स्कॉटलैंड को कोको का देश कहते हैं ।
- चीन को येलो पेरिल कहतें हैं ।
- इटली को यूरोप का भारत कहते हैं ।
- आस्ट्रेलिया को प्यासी धरती की भूमि कहते हैं।
- थाईलैंडको चावल का देश कहा जाता है ।
- मिस्र को नील नदी का उपहार कहते हैं ।
- नीदरलैंड को पवन चक्कियों की भूमि कहा जाता है ।
- अफगानिस्तान को हजार पहाड़ियों का देश कहते हैं ।
- कोरिया को प्रातः कालीन शांति की भूमि कहा जाता है ।
- लाओस को 10 लाख हाथियों की भूमि कहते हैं ।
- फ्रांस को विश्व का जन्नत कहते हैं ।
- न्यूयॉर्क को एंपायर सिटी कहा जाता है ।
- पामीर के पठार को संसार की छत कहते हैं ।
- रोम को होली सिटी कहा जाता है ।
- शिकागो को गार्डन सिटी कहते हैं ।
- केंट को इंग्लैंड का बगीचा कहा जाता है ।
- वियना को स्मारकों की नगरी कहते हैं ।
- दिल्ली को रैलियों का नगर कहा जाता है ।
- फिलिस्तीन को पवित्र भूमि के नाम से जाना जाता है ।
- कनाडा को लिली का देश कहते हैं ।
- रोम को सात पहाड़ियों का नगर कहा जाता है ।
- कोच्चि को अरब सागर की रानी कहते हैं ।
- सिंगापुर को पूर्व का वेनिस कहा जाता है ।
- नयोगा को जापान का डेट्रायट कहते हैं ।
- इवानेवा को रूस का मानचेस्टर कहा जाता है ।
- ओसाका को पूर्व का मानचेस्टर कहते हैं ।
- जमशेदपुर को भारत का पिट्सबर्ग कहा जाता है ।
- शंघाई को चीन का मानचेस्टर कहा जाता है ।
- पेनाग को मलेशिया की सिलिकॉन घाटी कहते हैं ।
- एवरडीन को ग्रेनाइट सिटी कहते हैं ।
- क्वीटो को आंतरिक स्रोतों का नगर कहा जाता है ।
- शिकागो को विंड सिटी कहा जाता है ।
- मोंटोकार्लो को मैजिक सिटी कहते हैं ।
- सिंगापुर को पूर्व का प्रवेश द्वार कहते हैं ।
- बर्सिलोना को स्पेन की मुंबई कहा जाता है ।
- हैमिल्टन को कनाडा का बकिंघम कहते हैं।