ज्वालामुखी Volcano । Examswale

ज्वालामुखी

यहां पर ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

  1. ज्वालामुखी को प्रकृति का सुरक्षा वाल्व कहा जाता है ।
  2. जागृत ज्वालामुखी में उदगार होते रहते हैं ।
  3. ज्वालामुखी के उदगार के समय पेलेअश्रु की उत्पत्ति होती है।
  4. ज्वालामुखी में जलवाष्प, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड गैसें होती है।
  5. काल्डेरा ज्वालामुखी से संबंधित है।
  6. विश्व का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी ओजस डेल सलाडो (अर्जेंटीना-चिल्ली) है ।
  7. एकांकागुआ विश्व का शांत ज्वालामुखी है।
  8. फ्यूजीयामा जापान देश का ज्वालामुखी है।
  9. स्ट्रांबोली ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ कहा जाता है।
  10. एअर बस ज्वालामुखी अंटार्कटिका महाद्वीप में स्थित है।
  11. माउंट एटना ज्वालामुखी सिसली द्वीप पर स्थित है।
  12. विसुवियस ज्वालामुखी इटली देश में स्थित है।
  13. विश्व का सबसे अधिक ज्वालामुखी वाला क्षेत्र प्रशांत महासागर का अग्नि वलय क्षेत्र है।
  14. वल्केनियन तुल्य ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल के समान होती है ।
  15. पृथ्वी के नीचे द्रवी भूत सैल को मैग्मा कहते हैं ।
  16. मृत ज्वालामुखी में ऐतिहासिक काल से उद्गार नहीं हुए।
  17. विश्व के अधिकांश ज्वालामुखी जो सक्रियर है नवीन मोडदार पर्वतीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
  18. फौसा मैग्मा एक ज्वालामुखी है।
  19. अलास्का में 10 हजार धुआँओ की घाटी पाई जाती है ।
  20. विश्व का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी की किलायू (हवाई द्वीप) है ।
  21. काराकटोरा ज्वालामुखी प्रसुप्त ज्वालामुखी का एक उदाहरण है।
  22. एल मिस्टी ज्वालामुखी पेरू देश में स्थित है।

You may also like...

1 Response

  1. Alizakhan says:

    Nice post tnx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *