प्रमुख देशों के नवीन व प्राचीन नाम

यहां पर कुछ देश और उनके प्राचीन नाम दिए गए हैं जो परीक्षा में अक्सर पूछ लिए जाते हैं-

  1. जापान का प्राचीन नाम निप्पन था ।
  2. इंडोनेशिया का प्राचीन नाम डच ईस्ट इंडीज था।
  3. थाईलैंड का प्राचीन नाम श्याम था ।
  4. इथोपिया का प्राचीन नाम अबीसीनिया था।
  5. श्रीलंका का प्राचीन नाम सीलोन था ।
  6. सूरीनाम का प्राचीन नाम डच गुयाना था ।
  7. घाना का प्राचीन नाम गोल्ड कोस्ट था ।
  8. नामीबिया का प्राचीन नाम दक्षिणी पश्चिमी अफ्रीका था।
  9. जायरे का प्राचीन नाम कांगो था ।
  10. ताइवान का प्राचीन नाम फारमोसा था ।
  11. नीदरलैंड का प्राचीन नाम हालैंड था ।
  12. मलेशिया का प्राचीन नाम मलाया था ।
  13. जिंबाब्वे का प्राचीन नाम दक्षिण रोडेशिया था ।
  14. जांबिया का प्राचीन नाम नार्दर्न रोडेशिया था ।
  15. म्यांमार का प्राचीन नाम बर्मा था ।
  16. बुर्किनाफासो का प्राचीन नाम अपर वोल्टा था ।
  17. इराक का प्राचीन नाम मेसोपोटामिया था ।
  18. संयुक्त अरब गणराज्य का प्राचीन नाम इजिस्ट था ।
  19. ईरान का प्राचीन नाम पार्शिया था ।
  20. मलावी का प्राचीन नाम न्यासानैंड था ।

विश्व के नगरों के प्राचीन नाम

  • जकार्ता का पुराना नाम बटाविया था।
  • जिंबाब्वे की राजधानी हरारे का प्राचीन नाम सैलिसबरी था ।
  • भारतीय नगर चेन्नई का प्राचीन नाम मद्रास था।
  • मुंबई का प्राचीन नाम बंबई था ।
  • चीनी नगर बीजिंग का प्राचीन नाम पीकिंग था।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *