भारत के राज्यों/नगरों के भौगोलिक उपनाम

भारत के राज्यों, नगरों के भौगोलिक उपनाम

यहां पर कुछ प्रमुख राज नगर और उनके उपनाम दिए गए हैं जो किसी भी परीक्षा में मुख्यतः पूछ लिए जाते हैं

  1. उत्तर भारत का मैनचेस्टर कानपुर को कहा जाता है।
  2. दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कोयंबटूर को कहा जाता है।
  3. अहमदाबाद को भारत का बोस्टन उपनाम से जानते हैं।
  4. प्रयागराज या इलाहाबाद को ईश्वर का निवास स्थान कहते हैं।
  5. पंजाब को पांच नदियों की भूमि कहा जाता है ।
  6. मुंबई को सात टापुओं का शहर कहा जाता है ।
  7. पानीपत का भौगोलिक उपनाम बुनकरों का शहर है ।
  8. बेंगलुरु को अंतरिक्ष का शहर कहा जाता है ।
  9. कोलकाता को डायमंड हार्बर कहा जाता है ।
  10. बेंगलुरु को इलेक्ट्रॉनिक नगर कहा जाता है ।
  11. मुंबई को भारत का प्रवेश द्वार कहते हैं ।
  12. कोच्चि को पूर्व का वेनिस कहते हैं।
  13. मदुरई को त्योहारों का नगर कहा जाता है।
  14. अमृतसर को स्वर्ण मंदिर का शहर कहते हैं।
  15. कोलकाता को महलों का शहर कहते हैं।
  16. लखनऊ को नवाबों का शहर कहते हैं।
  17. जमशेदपुर को इस्पात नगरी के नाम से जाना जाता है।
  18. मसूरी को पर्वतों की रानी कहा जाता है।
  19. जयपुर को पिंक सिटी या गुलाबी नगर कहते हैं।
  20. दिल्ली को रैलियों का नगर कहते हैं।
  21. कोच्चि को अरब सागर की रानी कहते हैं।
  22. मुंबई को भारत का हालीवुड कहा जाता है।
  23. श्रीनगर को झीलों का नगर कहते हैं।
  24. नेतरहाट को पहाड़ी की मलिका कहा जाता है ।
  25. वाराणसी को मंदिर और घाटों का नगर कहते हैं।
  26. छत्तीसगढ़ को धान की डलिया कहां जाता है।
  27. जयपुर को भारत का पेरिस कहते हैं ।
  28. मेघालय को मेघों का घर कहा जाता है ।
  29. कोलकाता को साल्टलेक सिटी कहते हैं ।
  30. मध्य प्रदेश को सोया प्रदेश के नाम से जानते हैं।
  31. अमृतसर को गोल्डन सिटी कहते हैं ।
  32. कपूरथला को बगीचों का शहर कहते हैं।
  33. श्रीनगर को पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है ।
  34. डूंगरपुर पहाड़ों की नगरी कहते हैं ।
  35. सूती वस्त्रों की राजधानी मुंबई को कहते हैं ।
  36. कर्नाटक को मलय का देश कहते हैं ।
  37. आंध्रप्रदेश को अंडो की टोकरी कहा जाता है ।
  38. अजमेर को राजस्थान का हृदय कहते हैं।
  39. हैदराबाद और सिकंदराबाद को जुड़वा नगर कहते हैं ।
  40. राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा कानपुर है ।
  41. बरेली को सुरमा नगरी कहा जाता है ।
  42. कन्नौज को खुशबू का शहर कहते हैं ।
  43. आगरा को पेठा नगरी कहा जाता है।
  44. गाजीपुर को काशी की बहन कहते हैं ।
  45. देहरादून लीची नगर कहा जाता है ।
  46. जोधपुर को सूर्य नगरी कहते हैं ।
  47. मुरादाबाद को पीतल नगरी कहते हैं।
  48. मैसूर को कर्नाटक का रत्न कहते हैं ।
  49. धनबाद को कोयला नगरी कहा जाता है ।
  50. चित्तौड़गढ़ राजस्थान का गौरव कहलाता है ।
  51. पुणे को क्वीन आफ डेक्कन कहते हैं ।
  52. कश्मीर को स्वीटजरलैंड ऑफ़ इंडिया कहा जाता है ।
  53. कानपुर को चमड़ा नगरी कहते हैं।
  54. अलीगढ़ को ताला नगरी कहते हैं ।

You may also like...

1 Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *