भारत के राज्यों/नगरों के भौगोलिक उपनाम
by
admin
·
Published
· Updated
भारत के राज्यों, नगरों के भौगोलिक उपनाम
यहां पर कुछ प्रमुख राज नगर और उनके उपनाम दिए गए हैं जो किसी भी परीक्षा में मुख्यतः पूछ लिए जाते हैं
- उत्तर भारत का मैनचेस्टर कानपुर को कहा जाता है।
- दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कोयंबटूर को कहा जाता है।
- अहमदाबाद को भारत का बोस्टन उपनाम से जानते हैं।
- प्रयागराज या इलाहाबाद को ईश्वर का निवास स्थान कहते हैं।
- पंजाब को पांच नदियों की भूमि कहा जाता है ।
- मुंबई को सात टापुओं का शहर कहा जाता है ।
- पानीपत का भौगोलिक उपनाम बुनकरों का शहर है ।
- बेंगलुरु को अंतरिक्ष का शहर कहा जाता है ।
- कोलकाता को डायमंड हार्बर कहा जाता है ।
- बेंगलुरु को इलेक्ट्रॉनिक नगर कहा जाता है ।
- मुंबई को भारत का प्रवेश द्वार कहते हैं ।
- कोच्चि को पूर्व का वेनिस कहते हैं।
- मदुरई को त्योहारों का नगर कहा जाता है।
- अमृतसर को स्वर्ण मंदिर का शहर कहते हैं।
- कोलकाता को महलों का शहर कहते हैं।
- लखनऊ को नवाबों का शहर कहते हैं।
- जमशेदपुर को इस्पात नगरी के नाम से जाना जाता है।
- मसूरी को पर्वतों की रानी कहा जाता है।
- जयपुर को पिंक सिटी या गुलाबी नगर कहते हैं।
- दिल्ली को रैलियों का नगर कहते हैं।
- कोच्चि को अरब सागर की रानी कहते हैं।
- मुंबई को भारत का हालीवुड कहा जाता है।
- श्रीनगर को झीलों का नगर कहते हैं।
- नेतरहाट को पहाड़ी की मलिका कहा जाता है ।
- वाराणसी को मंदिर और घाटों का नगर कहते हैं।
- छत्तीसगढ़ को धान की डलिया कहां जाता है।
- जयपुर को भारत का पेरिस कहते हैं ।
- मेघालय को मेघों का घर कहा जाता है ।
- कोलकाता को साल्टलेक सिटी कहते हैं ।
- मध्य प्रदेश को सोया प्रदेश के नाम से जानते हैं।
- अमृतसर को गोल्डन सिटी कहते हैं ।
- कपूरथला को बगीचों का शहर कहते हैं।
- श्रीनगर को पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है ।
- डूंगरपुर पहाड़ों की नगरी कहते हैं ।
- सूती वस्त्रों की राजधानी मुंबई को कहते हैं ।
- कर्नाटक को मलय का देश कहते हैं ।
- आंध्रप्रदेश को अंडो की टोकरी कहा जाता है ।
- अजमेर को राजस्थान का हृदय कहते हैं।
- हैदराबाद और सिकंदराबाद को जुड़वा नगर कहते हैं ।
- राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा कानपुर है ।
- बरेली को सुरमा नगरी कहा जाता है ।
- कन्नौज को खुशबू का शहर कहते हैं ।
- आगरा को पेठा नगरी कहा जाता है।
- गाजीपुर को काशी की बहन कहते हैं ।
- देहरादून लीची नगर कहा जाता है ।
- जोधपुर को सूर्य नगरी कहते हैं ।
- मुरादाबाद को पीतल नगरी कहते हैं।
- मैसूर को कर्नाटक का रत्न कहते हैं ।
- धनबाद को कोयला नगरी कहा जाता है ।
- चित्तौड़गढ़ राजस्थान का गौरव कहलाता है ।
- पुणे को क्वीन आफ डेक्कन कहते हैं ।
- कश्मीर को स्वीटजरलैंड ऑफ़ इंडिया कहा जाता है ।
- कानपुर को चमड़ा नगरी कहते हैं।
- अलीगढ़ को ताला नगरी कहते हैं ।
Tags: ExamswaleGeographyImportant QuestionsmountainRailwaySSCStudy Material
You may also like...
Nice