भारत में सबसे बड़ा, ऊंचा और लंबा examswale

भारत में सबसे ऊंचा, बड़ा और लंबा

  1. भारत की सबसे ऊंची चोटी K2 (गॉडविन ऑस्टिन) है ।
  2. भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट है।
  3. भारत की सबसे बड़ी नदी गंगा है।
  4. भारत उपमहाद्वीप में सबसे लंबी नदी ब्रह्मपुत्र है।
  5. सबसे ऊंचा सबसे ऊंचा झरना गरसोप्पा झरना (कर्नाटक) है।
  6. भारत का सबसे लंबा सड़क पुल नेहरू सेतु (बिहार ,सोन नदी) है।
  7. सबसे लंबी सड़क सुरंग जवाहर सुरंग (जम्मू कश्मीर) है ।
  8. सबसे बड़ा प्लेटफार्म गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) है।
  9. सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी विवेक एक्सप्रेस है।
  10. भारत का सबसे बड़ा म्यूजियम इंडियन म्यूजियम (कोलकाता) है ।
  11. भारत की सबसे लंबी सुरंग पीर पंजाल सुरंग (जम्मू कश्मीर) है।
  12. भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर जूलॉजिकल गार्डस ,अलीगढ़ (कोलकाता) है ।
  13. भारत की सबसे लंबी सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 7 है।
  14. भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध है ।
  15. भारत का सबसे लम्बा बांध हीराकुंड बांध (महानदी ,उड़ीसा) है।
  16. भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान थार का रेगिस्तान है।
  17. भारत का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरवन डेल्टा (पश्चिम बंगाल) है ।
  18. भारत का सबसे बड़ा गुंबद गोल गुंबद (बीजापुर ) है ।
  19. भारत की सबसे बड़ी मीनार कुतुब मीनार (दिल्ली) है ।
  20. भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील वुलर झील है ।
  21. भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील इंदिरा सागर है ।
  22. भारत का सबसे ऊंचा दरवाजा बुलंद दरवाजा (फतेहपुर सीकरी) है ।
  23. भारत में सबसे अधिक वर्षा मसिनराम (मेघालय) में होती है।
  24. भारत का सबसे बड़ा इनडोर स्टेडियम इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली है।
  25. भारत का सबसे अधिक वन वाला राज्य मध्यप्रदेश है।
  26. भारत का सबसे बड़ा गुफा मंदिर एलोरा (औरंगाबाद) है।
  27. भारत की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला हिमालय है ।
  28. भारत में सबसे बड़ा मेला सोनपुर (बिहार ) में लगता है ।
  29. भारत का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा (पश्चिम बंगाल) है।
  30. भारत का सबसे बड़ा कोरीडोर रामेश्वरम मंदिर (तमिलनाडु ) है
  31. भारत में सबसे लंबी नहर इंदिरा गांधी नहर है ।
  32. भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम युवाभारती कोलकाता में है ।
  33. भारत की सबसे लंबी सहायक नदी यमुना नदी है ।
  34. भारत का सबसे बड़ा गुरुद्वारा स्वर्ण मंदिर (अमृतसर) है ।
  35. भारत का सबसे ऊंचा टीवी टावर रामेश्वरम में है ।
  36. सबसे लंबी तट रेखा वाला भारत का राज्य आन्ध्रप्रदेश है ।
  37. सबसे अधिक मार्ग बदलने वाली नदी कोसी नदी है ।
  38. डेल्टा न बनाने वाली सबसे लंबी नदी नर्मदा व ताप्ती है ।
  39. सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित युद्ध स्थल सियाचिन (ग्लेशियर) है ।
  40. सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली है ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *