विश्व की प्रमुख नदियां
यहां पर विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
- जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी अमेजन है ।
- यूरोप महाद्वीप की सबसे बड़ी नदी वोल्गो नदी है ।
- वोल्गा नदी, कैस्पियन सागर में गिरती है ।
- वोल्गा नदी, भ्रंश घाटी से होकर बहती है ।
- मिस्र की सभ्यता को नील नदी का वरदान कहा जाता है ।
- यूरोप की राइन नदी को कोयला नदी के नाम से जाना जाता है ।
- कांगो नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है ।
- नील नदी का उद्गम स्थल भूमध्य रेखा के निकट से होता है ।
- ह्वांग हो नदी को विश्व की सबसे अधिक विश्वासघाती नदी कहा जाता है।
- लिम्पोपो नदी मकर रेखा को दो बार काटती है ।
- राइन नदी को यूरोपीय व्यापार की जीवन रेखा कहा जाता है ।
- बांग्लादेश में गंगा नदी को पदमा के नाम नाम से जाना जाता है ।
- नाइजर नदी को तेल नदी कहा जाता है ।
- वोल्गा नदी रूस की सबसे महत्वपूर्ण नदी है।
- लाल नदी वियतनाम देश से होकर बहती है।
- ह्वांग हो नदी को चीन का शोक कहा जाता है ।
- अमेजन नदी विश्व की सबसे चौड़ी नदी है ।
- नील नदी विश्व की सबसे लंबी नदी है ।
- इराक देश में यूफ्रेट्स व टिगरिस नदियां बहती हैं।
- दक्षिणी अमेरिका की सबसे बड़ी नदी अमेजन नदी है ।
- पराना तथा पराग्वे नदियों को संगम के बाद लाप्लाटा नदी के नाम से जाना जाता है।
- डेन्यूब नदी, ब्लैक फॉरेस्ट से मिलकर काला सागर में गिरती है ।
- जो नदी सागर तक नहीं पहुंचती और रास्ते में लुप्त हो जाती है उसे अंतः स्थलीय नदी कहा जाता है ।
- अमेजन नदी का उद्गम स्थल एंडीज पर्वत है ।
- लीना नदी, लाप्टेव सागर में जाकर गिरती है ।
- मैकेंजी नदी ग्रेट स्लेव झील से निकलती है ।
- ओबे नदी का उद्गम स्थल अल्टाई पर्वत है ।
- मरे डार्लिंग नदी ऑस्ट्रेलिया में बहती है।
- मरे डार्लिंग नदी दक्षिण महासागर में गिरती है।
- नाइजर नदी गिनी की खाड़ी में जाकर मिल जाती है।