विश्व के देशों/नगरों के भौगोलिक उपनाम

यहां पर विश्व के कुछ देशों के भौगोलिक उपनाम दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

  1. श्रीलंका को पूर्व का मोती कहा जाता है ।
  2. चारागाहों का स्वर्ग, न्यूजीलैंड को कहा जाता है ।
  3. क्यूबा को चीनी का कटोरा कहा जाता है ।
  4. सफेद हाथियों की भूमि थाईलैंड को कहते हैं ।
  5. कांगो प्रजातांत्रिक गणराज्य को वनों का देश कहतें है ।
  6. जापान को उगते सूरज का देश कहते हैं ।
  7. तुर्की को यूरोप का रोगी कहा जाता है ।
  8. क्यूबा को एंटिलीज कहते हैं ।
  9. नार्वे का उपनाम अर्द्ध रात्रि का सूर्य है।
  10. ब्रिटेन को डूबते सूर्य का देश कहा जाता है ।
  11. न्यूजीलैंड को दक्षिण का ब्रिटेन कहते हैं ।
  12. आइसलैंड को अग्नि द्वीप कहा जाता है।
  13. लेबनान को पश्चिम एशिया का स्विट्जरलैंड कहा जाता है ।
  14. फिनलैंड को झीलों का देश कहा जाता है ।
  15. तुर्की को एशिया का प्रवेश द्वार कहा जाता है ।
  16. ब्राजील को सांपों का देश कहते हैं ।
  17. ऑस्ट्रेलिया को कंगारुओं का देश कहा जाता है ।
  18. वेनेजुएला को लिटिल वेनिस कहते हैं ।
  19. बेल्जियम को यूरोप का अखाड़ा कहा जाता है ।
  20. आयरलैंड को मरकत द्वीप कहते हैं ।
  21. स्कॉटलैंड को कोको का देश कहते हैं ।
  22. चीन को येलो पेरिल कहतें हैं ।
  23. इटली को यूरोप का भारत कहते हैं ।
  24. आस्ट्रेलिया को प्यासी धरती की भूमि कहते हैं।
  25. थाईलैंडको चावल का देश कहा जाता है ।
  26. मिस्र को नील नदी का उपहार कहते हैं ।
  27. नीदरलैंड को पवन चक्कियों की भूमि कहा जाता है ।
  28. अफगानिस्तान को हजार पहाड़ियों का देश कहते हैं ।
  29. कोरिया को प्रातः कालीन शांति की भूमि कहा जाता है ।
  30. लाओस को 10 लाख हाथियों की भूमि कहते हैं ।
  31. फ्रांस को विश्व का जन्नत कहते हैं ।
  32. न्यूयॉर्क को एंपायर सिटी कहा जाता है ।
  33. पामीर के पठार को संसार की छत कहते हैं ।
  34. रोम को होली सिटी कहा जाता है ।
  35. शिकागो को गार्डन सिटी कहते हैं ।
  36. केंट को इंग्लैंड का बगीचा कहा जाता है ।
  37. वियना को स्मारकों की नगरी कहते हैं ।
  38. दिल्ली को रैलियों का नगर कहा जाता है ।
  39. फिलिस्तीन को पवित्र भूमि के नाम से जाना जाता है ।
  40. कनाडा को लिली का देश कहते हैं ।
  41. रोम को सात पहाड़ियों का नगर कहा जाता है ।
  42. कोच्चि को अरब सागर की रानी कहते हैं ।
  43. सिंगापुर को पूर्व का वेनिस कहा जाता है ।
  44. नयोगा को जापान का डेट्रायट कहते हैं ।
  45. इवानेवा को रूस का मानचेस्टर कहा जाता है ।
  46. ओसाका को पूर्व का मानचेस्टर कहते हैं ।
  47. जमशेदपुर को भारत का पिट्सबर्ग कहा जाता है ।
  48. शंघाई को चीन का मानचेस्टर कहा जाता है ।
  49. पेनाग को मलेशिया की सिलिकॉन घाटी कहते हैं ।
  50. एवरडीन को ग्रेनाइट सिटी कहते हैं ।
  51. क्वीटो को आंतरिक स्रोतों का नगर कहा जाता है ।
  52. शिकागो को विंड सिटी कहा जाता है ।
  53. मोंटोकार्लो को मैजिक सिटी कहते हैं ।
  54. सिंगापुर को पूर्व का प्रवेश द्वार कहते हैं ।
  55. बर्सिलोना को स्पेन की मुंबई कहा जाता है ।
  56. हैमिल्टन को कनाडा का बकिंघम कहते हैं।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *