History of india Part-2  प्राचीन भारत – वैदिक संस्कृति

प्राचीन भारत – वैदिक संस्कृति(1500 ई. पू. से 600 ई. पू.)

यहां पर वैदिक संस्कृति से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।

  1. आर्य शब्द का शाब्दिक अर्थ श्रेष्ठ या कुलीन होता है।
  2. आर्यों की भाषा संस्कृत थी।
  3. आर्यों का मुख्य व्यवसाय पशुपालन एवं कृषि था।
  4. आर्यों ने सबसे पहले लोहा धातु की खोज की थी ।
  5. वैदिक गणित का महत्वपूर्ण अंग शुल्व सूत्र है।
  6. कुल वेदों की संख्या चार है ।
  7. सबसे प्राचीन वेद का नाम ऋग्वेद है ।
  8. ऋग्वेद के द्वारा वैदिक संस्कृति के बारे में ज्ञान होता है ।
  9. भारत के राज चिन्ह में लिखा ‘सत्यमेव जयते‘ मुंडक उपनिषद से लिया गया है।
  10. भारतीय संगीत का आदि ग्रंथ सामवेद को कहा जाता है।
  11. प्रथम विधि का निर्माता मनु था ।
  12. कृष्ण भक्ति का प्रथम एवं प्रधान ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता है।
  13. ऋग्वेद में संपत्ति का मुख्य रूप गोधन है ।
  14. पुराणों की कुल संख्या 18 है ।
  15. इंद्रदेव के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है।
  16. शुल्व सूत्र ज्यामिति विषय से संबंधित हैं ।
  17. असतो मा सद्गमय ऋग्वेद से लिया गया है।
  18. आर्य बाहर से आकर सर्वप्रथम पंजाब में बसे थे ।
  19. ऋग्वेद का नौवां मंडल पूर्णतः सोम को समर्पित है।
  20. 10 राजाओं का प्रसिद्ध युद्ध दसराज युद्ध, पारुणी नदी पर हुआ था ।
  21. प्रसिद्ध गायत्री मंत्र ऋग्वेद से लिया गया है ।
  22. गौतम ने न्याय दर्शन को प्रचारित किया था ।
  23. प्राचीन भारत में स्वर्ण आभूषणों को निंक के नाम से जाना जाता है ।
  24. योग दर्शन का प्रतिपादन पतंजलि ने किया है ।
  25. उपनिषद, दर्शन पर आधारित हैं ।
  26. आरंभिक वैदिक सभ्यता में सबसे बड़ी नदी सिंधु नदी है ।
  27. यजुर्वेद, गद्य और पद्य दोनों में रचित है ।
  28. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य महाभारत है ।
  29. महाभारत का दूसरा नाम जय संहिता है।
  30. महाभारत के रचयिता वेदव्यास है।
  31. रामायण के रचयिता बाल्मीकि हैं ।
  32. आध्यात्मिक ज्ञान के संबंध में नचिकेता और यम का का संवाद कठोपनिषद से प्राप्त होता है ।
  33. वैदिक नदी कुंभा का स्थान अफगानिस्तान में है ।
  34. कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित की गई दार्शनिक प्रणाली सांख्य दर्शन है ।
  35. भारत के अतरंजीखेड़ा स्थल की खुदाई में लौहधातु के प्रमाण मिले है।
  36. कर्म का सिद्धांत मीमांसा से संबंधित है ।
  37. चरक संहिता चिकित्सा से संबंधित है ।
  38. यज्ञ संबंधी विधि विधानों का पता यजुर्वेद से चलता है ।
  39. वैदिक युग की सभा मंत्री परिषद कहलाती थी ।
  40. अथर्ववेद में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन किया गया है।
  41. प्राचीन व्याकरण ग्रंथ अष्टाध्याई, पाणिनी के द्वारा रचित है।
  42. मनुस्मृति समाज व्यवस्था से संबंधित हैं ।
  43. गायत्री मंत्र की रचना विश्वामित्र ने की थी ।
  44. अवेस्ता, ईरान से संबंधित है ।
  45. आर्य भारत में मध्य एशिया से आए थे ।
  46. सैंधववासी मिठास के लिए शहद का प्रयोग करते थे ।
  47. सैंधव सभ्यता में पर्दा प्रथा व वेश्यावृत्ति प्रचलित थी ।
  48. वैदिक काल की दो प्रसिद्ध विदुषी महिलाएं अपालाघोषा थी।
  49. ऋग्वेद में अघन्य शब्द गाय के लिए प्रयुक्त किया गया है।

You may also like...

1 Response

  1. Girdhari lal says:

    Good job

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *