Indian history most important questions in hindi Sufi Movement सूफी आंदोलन

सूफी आंदोलन

सूफी आंदोलन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में आए हुए हैं या जिनके आने के संभावनाएं हैं, यहां पर दिए गए हैं।

  1. सूफी मत में आध्यात्मिक प्रवर्तक को पीर कहा जाता है।
  2. सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती यह मानते थे कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुंचने का मार्ग है ।
  3. सूफी सिलसिला इस्लाम धर्म से संबंधित है
  4. भारत में सबसे अधिक चिश्ती सिलसिले शेख मोइनुद्दीन चिश्ती ने स्थापित किए थे।
  5. महिला सूफी राबिया, बसरा की थी ।
  6. इस्लामी रहस्यवादी आंदोलन को सूफी आंदोलन कहा जाता है ।
  7. भारत में सूफी सिलसिले चिश्ती को सर्वाधिक मान्यता मिली है ।
  8. दारा शिकोह ने कादरी सूफी सिलसिले को अपनाया था ।
  9. निजामुद्दीन औलिया ने सुल्तान फिरोज खिलजी से मिलने से इंकार कर दिया था ।
  10. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पृथ्वीराज चौहान के शासनकाल में भारत आए थे ।
  11. सूफी सलीम फतेहपुर सीकरी में रहते थे।
  12. मध्यकालीन सूफियों में सबसे धनी सूफी शेख बहाउद्दीन जकारिया थे ।
  13. शेख बहाउद्दीन जकारिया को दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश ने शेख उल इस्लाम की उपाधि दी थी ।
  14. दारा शिकोह ने भागवत गीता एवं योग वशिष्ठ का फारसी में अनुवाद किया था ।
  15. शेख सलीम चिश्ती को शेख उल हिंद की पदवी प्रदान की गई थी।
  16. मुगल बादशाह औरंगजेब को नक्शबंदी सूफी सिलसिले में दिलचस्पी थी ।
  17. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती मोहम्मद गौरी के साथ भारत आए थे ।
  18. चिश्ती परंपरा का मुख्य केंद्र अजमेर था ।
  19. नक्शबंदी सिलसिला की स्थापना ख्वाजा अब्दुल्ला ने की थी ।
  20. सूफी संत शेख अहमद सरहिंदी को जहांगीर ने कैद कर लिया था ।
  21. कादरी संप्रदाय का प्रवर्तक अब्दुल कादिर गिलानी था ।
  22. सूफियों के आश्रम को खानकाह कहा जाता था।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *