Most important questions for rrb ntpc ssc 2020 medieval history

विविध प्रश्न (मध्यकालीन भारत)

यहां पर मध्यकालीन भारत से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो विभिन्न परीक्षाओं में आए हैं या जिनके आने की पूर्ण संभावना है।

  1. खजुराहो का मंदिर मध्य प्रदेश में स्थित है ।
  2. हवा महल जयपुर में स्थित है ।
  3. बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में स्थित है ।
  4. महाराणा प्रताप के घोड़े का नाम चेतक था ।
  5. भास्कर को बीज गणित के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने के लिए जाना जाता है ।
  6. वीणा सबसे पुराना वाद्य यंत्र है ।
  7. अंकोरवाट का मंदिर की प्रारंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के कार्यकाल में हुआ था ।
  8. अमरावती बौद्ध स्तूप आंध्र प्रदेश में स्थित है ।
  9. सलहर के युद्ध में शिवाजी ने मुगल सेना को हराया था ।। समान्य ज्ञान 2020
  10. सलहर का युद्ध 1672 ईस्वी में हुआ था ।
  11. मोहम्मद शाह को रंगीला बादशाह कहा जाता है ।
  12. भारत के अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर (द्वितीय) का मकबरा रंगून (यंगून), म्यांमार में स्थित है ।
  13. अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर 8 बार आक्रमण किए थे ।
  14. नादिरशाह ने 1739 ई. में भारत पर आक्रमण किया था ।
  15. शिवाजी के समय में भू राजस्व का 33% राजस्व वसूला जाता था ।
  16. आगरा की जामा मस्जिद का निर्माण जहांआरा ने कराया था ।। समान्य ज्ञान 2020
  17. सिख गुरु गोविंद सिंह जी ने फारसी भाषा में जफरनामा लिखा है ।
  18. गुरु नानक का जीवन परिचय गुरु अर्जुन देव ने लिखा है ।
  19. औरंगजेब के शासनकाल में बंगाल का नवाब मुर्शिद कुली खां था ।
  20. शिवाजी की मृत्यु 12 अप्रैल 1680 में हुई थी ।
  21. औरंगजेब ने बीवी का मकबरा का निर्माण 1679 में कराया था ।
  22. सामूगढ़ का युद्ध 1658 में हुआ था ।ह
  23. जहांगीर की पत्नी नूरजहां का वास्तविक नाम मेहरून्निसा था ।
  24. हैदर अली 1761 में मैसूर का शासक बना ।
  25. नादिर शाह ईरान का शासक था ।
  26. माधवराव नारायण 1761 में पेशवा बने थे ।
  27. गुरु गोविंद सिंह जी ने 1699 में खालसा पंथ की नींव डाली थी ।
  28. गुरु अर्जुन देव ने विद्रोही मुगल राजकुमार की सहायता धन व मन से की थी ।
  29. सैय्यद बंधुओं का पतन मोहम्मद शाह के समय हुआ था ।। समान्य ज्ञान 2020
  30. फर्रूखसियर, सैयद बंधु के सहयोग से मुगल बादशाह बना था।
  31. भारत पर आक्रमण करने वाले ईरानी शासक नादिरशाह को ईरान का नेपोलियन कहा जाता है ।
  32. अवध के शासक को नवाब वजीर कहते थे ।
  33. आदि ग्रंथ का समायोजन गुरु अर्जुन देव ने
    किया है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *