Most important history questions for railway ssc modern india freedom movement part-5
स्वतंत्रता आंदोलन भाग 2
यहां पर स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए हैं और जिनकी आने की संभावना है।
- अखिल भारतीय होमरूल लीग आंदोलन के प्रवर्तक डॉक्टर एनी बेसेंट थी ।
- केसरी पत्रिका बाल गंगाधर तिलक द्वारा प्रारंभ की गई थी ।
- भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली 1911 में स्थानांतरित हुई थी ।
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन 1907 ईस्वी में हुआ था ।
- मुस्लिम लीग की स्थापना सलीमुल्ला एवं आगा खाँ ने किया था ।
- बंगाल विभाजन के विरोध में स्वदेशी आंदोलन का आरंभ हुआ था ।
- बंगाल विभाजन के विरोध में विद्रोह का संचालन सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने किया था ।
- लखनऊ समझौता 1916 ईस्वी में हुआ था ।
- निष्क्रिय विरोध का सिद्धांत अरविंद घोष ने प्रतिपादित किया था ।
- 1906 को कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन की अध्यक्षता दादा भाई नौरोजी ने की थी ।
- 1912 ईस्वी में बिहार, बंगाल से पृथक हुआ था ।
- राजनीति स्वतंत्रता की प्राणवायु है यह शब्द अरविंद घोष ने कहे थे ।
- सन 1911 ईस्वी में लॉर्ड हार्डिंग द्वारा बंगाल का विभाजन रद्द किया गया था ।
- सन 1916 ईस्वी में डॉक्टर एनी बेसेंट ने मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य समझौता कराया था ।
- सूरत अधिवेशन 1907 ई. में हुआ था ।
- सरोजिनी नायडू ने मोहम्मद अली जिन्ना को हिंदू मुस्लिम एकता का दूत कहा था ।
- गीता रहस्य नामक ग्रंथ बाल गंगाधर तिलक ने लिखा था ।
- स्वदेशी आंदोलन का शीर्ष गीत वंदे मातरम था ।
- अनुशीलन समिति एक क्रांतिकारी संगठन था ।
- भारतीय गरम दलीय आंदोलन का जनक बाल गंगाधर तिलक को माना जाता है ।
- महाराष्ट्र में गणपति उत्सव का शुभारंभ बाल गंगाधर तिलक ने किया था ।
- लाला लाजपत राय को पंजाब केसरी कहा जाता है ।
- मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष आगा खाँ था ।
- गदर पार्टी की स्थापना 1913 में हुई थी ।
- महाराष्ट्र में होमरूल आंदोलन बाल गंगाधर तिलक ने चलाया था ।
- सांडर्स की हत्या भगत सिंह ने की थी ।
- 1940 ईस्वी में मुस्लिम लीग ने एक प्रथम राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया था ।
- भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव 1942 ईस्वी में पारित हुआ था ।
- सन 1947 ईस्वी के बाद हैदराबाद को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिला लिया गया था ।
- सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में दिल्ली चलो का नारा 1945 में दिया था।
- असहयोग आंदोलन का शुभारंभ 1920 में हुआ था ।
- चौरी चौरा में हुई घटना के कारण सहयोग आंदोलन को वापस लिया गया था ।
- जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 में अमृतसर में हुआ था ।
- गांधी इरविन समझौता 1931 ईस्वी में हुआ था ।
- गांधी इरविन समझौता सविनय अवज्ञा आंदोलन से संबंधित था ।
- स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल लॉर्ड माउंटबेटन थे ।
- काकोरी ट्रेन डकैती के मुख्य नायक राम प्रसाद बिस्मिल थे ।
- स्वराज दल की स्थापना मोतीलाल नेहरू और वी.आर. दास ने की थी ।
- साइमन कमीशन सन 1928 में भारत यात्रा पर आया था।
- 1935 के अधिनियम में भारत में पहली बार संघीय संरचना प्रस्तुत की गई।
- जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश जनरल ओ डायर ने दिया था ।
- महात्मा गांधी को सुभाष चंद्र बोस ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता कहा था ।
- 15 अगस्त 1947 को भारत में अपनी आजादी का पहला जस्न कोलकाता में मनाया गया था ।
- भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजन माउंटबेटन योजना के तहत हुआ था ।
- महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 ईस्वी को नाथूराम गोडसे ने की थी ।
- स्वतंत्र भारत का प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी थे।
- गांधीजी द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे ।
- असहयोग आंदोलन के शुरू होने के समय भारत का वायसराय लॉर्ड चेम्सफोर्ड था ।
- इंडिया फार इंडियन नामक पुस्तक चितरंजन दास ने लिखी थी ।
- जनरल डायर की हत्या उधम सिंह ने की थी ।
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 1921 में हुई थी ।
- दांडी यात्रा में गांधी जी ने 385 किलोमीटर दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था ।
- जलियांवाला बाग कांड के समय भारत का वायसराय लॉर्ड चेम्सफोर्ड था ।
- 1919 ईस्वी में पंजाब में हुए अत्याचारों के फल स्वरुप रविंद्र नाथ टैगोर ने ब्रिटिश सरकार से प्राप्त सर की उपाधि लौटा दी थी ।
- डिस्कवरी ऑफ इंडिया पुस्तक जवाहरलाल नेहरू ने लिखी थी ।
- स्वराज पार्टी की स्थापना इलाहाबाद में हुई थी ।
- इंडियन लिबरेशन फेडरेशन की स्थापना एसएन बनर्जी ने किया था ।
- दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम इंडियन ओपिनियन था ।
- हरिजन सेवक संघ की स्थापना 1932 ईस्वी में महात्मा गांधी ने की थी ।
- 21 अक्टूबर 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिंद सरकार की घोषणा सिंगापुर में हुई थी ।
- भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री चर्चिल था।
- करो या मरो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था ।
- 1931 ईस्वी के कराची अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता सरदार बल्लभ भाई पटेल ने की थी।