भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान, पक्षी विहार व अभयारण्य Examswale.com

भारत के राष्ट्रीय उद्यान एवं पक्षी विहार व अभयारण्य

  1. भारत में सर्वप्रथम उत्तराखंड में जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया था।
  2. अंडमान निकोबार दीप समूह में सबसे ज्यादा वन्य जीव अभ्यारण है ।
  3. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक राष्ट्रीय उद्यान है ।
  4. पेरियार अभ्यारण जंगली हाथियों के लिए प्रसिद्ध है।
  5. डचिगाम वन्य जीव अभ्यारण जम्मू कश्मीर में स्थित है ।
  6. राजाजी राष्ट्रीय पार्क जंगली हाथियों का प्राकृतिक आवास है ।
  7. भारतीय गेंडे, काजीरंगा अभयारण्य में सबसे ज्यादा पाए जाते हैं।
  8. बुक्सा बाघ परियोजना भारत के पश्चिमी बंगाल राज्य में शुरू हुई थी ।
  9. विश्व वन्यजीव कोष का प्रतीक पांडा है।
  10. एक सींग वाले गैंडे असम व पश्चिम बंगाल में पाए जाते हैं।
  11. हंगुल परियोजना 1970 ईस्वी में शुरू हुई थी ।
  12. शेर परियोजना 1972 में शुरू हुई थी।
  13. बाघ परियोजना 1973 में शुरू की गई ।
  14. घड़ियाल परियोजना 1974 में शुरू की गई।
  15. गैंडा परियोजना 1987 में शुरू की गई।
  16. हिम चीता परियोजना 1987 को शुरू की गई।
  17. मगर प्रजनन परियोजना 1975 में शुरू की गई
  18. लाल पांडा परियोजना 1996 में शुरू की गई।
  19. हाथी परियोजना 1991 में शुरू की गई
  20. भारत में मध्य प्रदेश को टाइगर राज्य के नाम से जाना जाता है ।
  21. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण विभाग की स्थापना 1970 ईस्वी में में की गई थी इसका मुख्यालय कोलकाता में है।
  22. भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण की स्थापना 1916 में की गई गई थी और इसका मुख्यालय कोलकाता में है।

कुछ महत्वपूर्ण पक्षी विहार/अभयारण्य और उनके राज्य/स्थान

  1. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश में स्थित है
  2. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान मैसूर कर्नाटक में स्थित है।
  3. कावला वन्य जीव अभ्यारण्य आंध्र प्रदेश में स्थित है।
  4. मानस टाइगर बिहार बारपेटा (असम) में स्थित है।
  5. हजारीबाग नेशनल पार्क हजारीबाग (झारखंड) में स्थित है।
  6. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान बस्तर (मध्य प्रदेश) में स्थित है।
  7. चंद्रका हाथी बिहार भुवनेश्वर (उड़ीसा) में स्थित है।
  8. सुंदरवन टाइगर बिहार चौबीस परगना (पश्चिम बंगाल) में स्थित है ।
  9. शिवपुरी नेशनल पार्क शिवपुरी (मध्य प्रदेश) में स्थित है ।
  10. भगवान महावीर उद्यान गोवा में स्थित है।
  11. इंदिरा गांधी अभयारण्य तमिलनाडु में स्थित है ।
  12. सरिस्का टाइगर विहार अलवर (राजस्थान) में स्थित है ।
  13. रोहिला राष्ट्रीय उद्यान हिमाचल प्रदेश में स्थित है।
  14. चंद्रप्रभा गेम सेंचुरी वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में स्थित है
  15. हरिका राष्ट्रीय उद्यान पंजाब में स्थित है
  16. केवलादेव घाना पक्षी विहार भरतपुर (राजस्थान) में स्थित है।
  17. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड में स्थित है।
  18. नामदफा वन्य जीव अभ्यारण अरुणाचल प्रदेश में स्थित है।
  19. गरम पानी जीव अभ्यारण असम में स्थित है ।
  20. रामगढ़ जीव अभ्यारण बूंदी (राजस्थान) में स्थित है ।
  21. परवाल जीव अभ्यारण वारंगल (आंध्र प्रदेश) में स्थित है ।
  22. चिल्का झील पक्षी विहार भुवनेश्वर (उड़ीसा) में स्थित है।
  23. माला पट्टी पक्षी विहार आंध्र प्रदेश में स्थित है।
  24. फुलवाड़ी कीनल अभयारण्य उदयपुर राजस्थान में है ।
  25. जवाहर सागर अभ्यारण कोटा (राजस्थान) में है ।
  26. सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में है ।
  27. नाहरगढ़ वन्य जीव अभ्यारण जयपुर (राजस्थान) में है ।
  28. पुलिकट पक्षी विहार तमिलनाडु में है ।
  29. डचीगाम अभ्यारण श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में है ।
  30. वन विहार अभयारण्य धौलपुर, राजस्थान में है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *