भारत की मिट्टियाँ एवं कृषि Examswale
by
admin
·
Published
· Updated
भारत की प्रमुख मिट्टियाँ एवं कृषि
- भारत में कुल 8 प्रकार की मिट्टियां पाई जाती हैं।
- भारत की सबसे महत्वपूर्ण मिट्टी जालोढ़ मिट्टी है।
- जलोढ़ मिट्टी को खादर मिट्टी के नाम से भी जानते हैं।
- जलोढ़ मिट्टी में पोटाश की मात्रा सबसे अधिक होती हैं ।
- काली मिट्टी का दूसरा नाम रेगुर मिट्टी होता है।
- काली मिट्टी का कपास के फसल के लिए सबसे उपयोगी होती है।
- लाल मिट्टी का लाल रंग लौह ऑक्साइड के कारण होता है ।
- लैटेराइट मिट्टी में आयरन व सिलिका सबसे अधिक पाया जाता है।
- लावा के प्रवाह से काली मिट्टी का निर्माण होता है।
- काली मिट्टी से जैव पदार्थों से भरपूर होती है।
- काली मिट्टी का निर्माण बेसाल्ट चट्टानों के विखंडन से होता है।
- लेटराइट मिट्टी में लोहे व अल्मुनियम के कण पाए जाते हैं।
- धान की खेती के लिए सबसे उपयुक्त दोमट मिट्टी है ।
- अम्लीय मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए जिप्सम का प्रयोग किया जाता है ।
- काली मिट्टी में सर्वाधिक कार्बनिक पदार्थ पाए जाते हैं ।
- ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों के द्वारा लाल मिट्टी का निर्माण होता है।
- जालौढ़ मिट्टी में सबसे कम उर्वरक की आवश्यकता होती है।
- भारत के उत्तरी मैदानों में जालौढ़ में पाई जाती है।
- काली मिट्टी का प्रायद्वीपीय भारत में सर्वाधिक क्षेत्र है।
- पुरानी जालौढ़ मिट्टी को बांगर के नाम से भी जाना जाता है ।
- मिट्टी के अध्ययन को मृदा विज्ञान कहते हैं।
- भारत की कृषि वर्षा पर निर्भर होती है ।
- जो फसल अक्टूबर में बोई जाती है और अप्रैल में काट ली जाती है, रवि की फसल कहलाती है।
- जो फसल जुलाई में बोई जाती है और अक्टूबर में काट ली जाती है, खरीफ की फसल कहलाती है।
- जो फसल रबी और खरीफ की फसल के बीच में तैयार की जाती है, जायद की फसल कहलाती है ।
- खरीफ फसल के उदाहरण ज्वार, बाजरा, मक्का चावल, आदि है ।
- रवि की फसल में गेहूं, चना, मटर ,आलू सरसों आदि आते है।
- जायद की फसल मैं खरबूजा, ककड़ी, खीरा आदि आते हैं।
- नगदी की फसल में गन्ना, रबड़, तंबाकू, कपास, सूरजमुखी आदि जाते हैं ।
- भारत की मुख्य खाद्य फसल चावल है ।
- कृष्णा और गोदावरी के क्षेत्र को चावल का कटोरा कहा जाता है ।
- भारत का सबसे अधिक खाद्यान्न उत्पन्न करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है।
- हरित क्रांति का प्रारंभ 1967-68 में हुआ था ।
- हरित क्रांति का जनक डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन को माना जाता है।
- हरित क्रांति का मुख्य उद्देश्य खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाना है ।
- हरित क्रांति सबसे अधिक गेहूं और चावल की फसल सहयोगी रहा।
- पंजाब को भारत का धान्य भंडार कहा जाता है।
- नीली क्रांति का संबंध मत्स्य उद्योग से है ।
- श्वेत क्रांति का संबंध दुग्ध उत्पादन से है ।
- सुनहरी क्रांति का संबंध बागवानी व शहद उत्पादन से है ।
- गोल क्रांति का संबंध आलू उत्पादन से है ।
- गुलाबी क्रांति का संबंध झींगा उत्पादन से है ।
- नासिक, अंगूर की खेती के लिए प्रसिद्ध है ।
- मूंगफली भारत में सबसे अधिक गुजरात में पाई जाती हैं ।
- चावल का उत्पादन सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में होता है ।
- दुग्ध उत्पादन में श्वेत क्रांति लाने का श्रेय डॉ वर्गीज कुरियन को जाता है।
- दुग्ध उत्पादन में भारत का प्रथम स्थान है ।
- भारत में सर्वोत्तम चाय दार्जिलिंग में पैदा होती है ।
- केरल काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ।
- मध्य प्रदेश भारत का सबसे अधिक सोयाबीन उत्पादक राज्य है ।
- नारियल उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है ।
- केसर सबसे अधिक मात्रा में कश्मीर में होता है ।
- कृषि को उद्योग का दर्जा देने वाला प्रथम राज्य महाराष्ट्र है।
Tags: ExamswaleGeographyImportant QuestionsmountainRailwaySSCStudy Material
You may also like...