History of india Part-1 प्राचीन भारत – सिंधु सभ्यता

प्राचीन भारत – सिंधु सभ्यता(2500 से 1750 ई. पूर्व)

यहां पर सिंधु सभ्यता से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।

  1. हेरोडोटस को इतिहास का पिता समझा जाता है ।
  2. जिस काल में मानव की में मानव की की घटनाओं का कोई लिखित वर्णन नहीं होता उस काल को प्रागैतिहासिक काल कहा जाता है ।
  3. मानव जीवन की घटनाओं का लिखित वर्णन इतिहास कहलाता है ।
  4. आग का आविष्कार पुरापाषाण काल में हुआ था। ।
  5. पुरापाषाण काल में मानव की जीविका का मुख्य आधार शिकार करना था ।
  6. पहिए का आविष्कार नवपाषाण काल में हुआ था ।
  7. हड़प्पा सभ्यता का प्रचलित सिंधु घाटी सभ्यता है ।
  8. सिंधु घाटी सभ्यता में सर्वप्रथम घोड़े के अवशेष सुरकोटदा में मिले हैं ।
  9. सिंधु घाटी सभ्यता में लोगों का मुख्य व्यवसाय व्यापार था ।
  10. हड़प्पा की सभ्यता कांस्य युगीन सभ्यता थी ।
  11. सिंधु की सभ्यता में ईंटों से बने घर मिले हैं ।
  12. हड़प्पा के लोग कपास की फसल में सबसे आगे थे ।
  13. हड़प्पा की सभ्यता की खोज सर्वप्रथम दयाराम साहनी ने की थी ।
  14. सिंधु घाटी सभ्यता का मुख्य बंदरगाह लोथल (गुजरात) था ।
  15. सिंधु घाटी सभ्यता का स्थल ‘कालीबंगा‘ राजस्थान में है ।
  16. हड़प्पा की सभ्यता की खोज 1921 ईस्वी में में हुई थी ।
  17. हड़प्पा के लोगों की समाजिक पद्धति उचित समतावादी थी ।
  18. नखलिस्तान सिंधु सभ्यता के मोहनजोदड़ो नामक स्थल को कहा जाता है जाता है ।
  19. हड़प्पा की सभ्यता में हल से खेत जोतने का साक्ष्य कालीबंगा में मिलता है।
  20. सिंधु सभ्यता के एक बड़ा स्नानागार मोहनजोदड़ो में मिला है ।
  21. सिंधु सभ्यता की मुद्रा पर आघशिव देवता का चित्र अंकित था ।
  22. मोहनजोदड़ो को मृतकों का टीला नाम से जानते हैं ।
  23. सैंधव स्थलों में उत्खनन से प्राप्त मोहरों पर बैल का प्रकीर्णन सर्वाधिक हुआ था ।
  24. सिंधु सभ्यता का लोथल स्थान भारत में स्थित है ।
  25. भारत में खोजा गया सबसे पुराना शहर हड़प्पा था ।
  26. भारत में चांदी की उपलब्धता के साथ हड़प्पा की संस्कृति में मिलते हैं ।
  27. मांडा चिनाब नदी पर स्थित था ।
  28. हड़प्पा की सभ्यता का प्रमुख स्थल रोपड़ सतलज नदी पर स्थित था ।
  29. हड़प्पा के जल प्रबंधन का पता धोलावीरा से चलता है ।
  30. सिंधु सभ्यता के लोग मिट्टी के बर्तनों पर लाल रंग का प्रयोग करते थे ।
  31. सिंधु घाटी सभ्यता की खोज दयाराम साहनी और आर डी बनर्जी ने की थी ।
  32. सिंधु घाटी सभ्यता की प्रमुख फसल जो एवं गेहूं थी ।
  33. हड़प्पा की समकालीन सभ्यता रंगपुर सौराष्ट्र में स्थित है ।
  34. मोहनजोदड़ो की खुदाई सर जॉन मार्शल ने कराई थी।
  35. सिंधु सभ्यता के लोग सबसे अधिक मातृशक्ति देवता में विश्वास रखते थे ।
  36. हड़प्पा की सभ्यता में मोहरे सेलखड़ी से बनी होती थी।
  37. मोहनजोदारो से नृत्य कला न्रत्य मुद्रा वाली स्त्री की मूर्ति प्राप्त हुई है ।
  38. मोहनजोदड़ो इस समय सिंध, पाकिस्तान में स्थित है ।
  39. हड़प्पा वासियों ने सर्वप्रथम ताँबे का प्रयोग किया था ।
  40. स्वतंत्रता के बाद भारत में हड़प्पा के यूग के स्थानों की खोज सबसे अधिक गुजरात में हुई ।
  41. हड़प्पा के निवासी लोहे से परिचित नहीं थे ।
  42. हड़प्पा की सभ्यता ताम्र युग की सभ्यता थी ।
  43. हड़प्पा का प्रमुख नगर कालीबंगा, राजस्थान में स्थित है ।
  44. हड़प्पा के निवासी शतरंज खेलते थे ।
  45. हड़प्पा के मोहनजोदड़ो नगर को सिंध का बाग कहा जाता था ।
  46. मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ मृतकों का टीला है ।
  47. हड़प्पा के निवासी घरों के विन्यास के लिए ग्रीड पद्धति को अपनाते थे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *