History of india Part- 10  प्राचीन भारत – Miscellaneous questions RRB NTPC GROUP D SSC

प्राचीन भारत – विविध प्रश्न(Miscellaneous Questions)

यहां पर प्राचीन भारतीय इतिहास के विविध प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से से बहुत ही महत्वपूर्ण है। RRB NTPC SSC

  1. भारत आने वाला पहला विदेशी यात्री फाह्यान था ।
  2. शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी ।
  3. पंचतंत्र पुस्तक का अब तक 15 भारतीय भाषाओं और 40 विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है ।
  4. सिक्कों व धातुओं का अध्ययन न्यूमिसमेटिक्स कहलाता है ।
  5. हितोपदेश की रचना नारायण पंडित ने की थी ।
  6. नाट्य शास्त्र की रचना भरत मुनि ने की थी ।
  7. विक्रम संवत का शुभारंभ 57 ईसवी में हुआ था ।
  8. अंकोरवाट कंबोडिया में स्थित है ।
  9. पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन का साधन शिकार करना था ।
  10. ताम्र पाषाण काल को चाल्कोलिथिक एज कहा जाता है ।
  11. स्वपनवासवदता के लेखक भाष हैं।
  12. नालंदा विश्वविद्यालय बौद्ध धर्म दर्शन के लिए प्रसिद्ध था ।
  13. आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज क्रोमैगनन मनुष्य है ।
  14. देवनागरी लिपि का प्राचीनतम रूप ब्रह्म लिपि है ।
  15. कादंबरी के लेखक बाणभट्ट हैं ।
  16. सुभाषितवलि के लेखक मयूर हैं ।
  17. तक्षशिला नगर सिंधु व झेलम के मध्य स्थित था ।
  18. भीमबेटका गुफाओं और शैलचित्रों के लिए प्रसिद्ध था ।
  19. प्राचीन भारत में खरोष्ठी लिपि दाएं से बाएं लिखी जाती थी ।
  20. प्राचीन काल में मानव द्वारा अनाज के रूप में चावल का प्रयोग हुआ था ।
  21. सर्वप्रथम यूनान वासियों ने भारत को इंडिया कहा था ।
  22. मेगास्थनीज ने अपनी पुस्तक इंडिका में चंद्रगुप्त मौर्य के शासन काल का वर्णन किया है ।
  23. चीनी यात्री संयुगन 518 ई. में भारत आया था ।
  24. चीनी यात्री ह्वेनसांग सबसे पहले कपिशा राज्य पहुंचा था ।
  25. सर्वप्रथम भारत वर्ष का जिक्र हाथी गुंफा अभिलेख में मिलता है।
  26. सिंधु सभ्यता के लोग भूमध्यसागरीय निवासी थे ।
  27. अभिलेखों का अध्ययन इपीग्राफी कहलाता है ।
  28. गौतम बुद्ध ने अपना उपदेश सबसे पहले श्रावस्ती नामक स्थान पर दिया था ।
  29. सिकंदर, अरस्तू का शिष्य था ।
  30. सिकंदर का सेनापति सेल्यूकस निकेटर था ।
  31. भारत में शिलालेखों का प्रचलन सर्वप्रथम अशोक ने कराया था ।
  32. पुराणों में अशोक को अशोक वर्धन कहा गया है ।
  33. भरहुत स्तूप का निर्माण पुष्यमित्र शुंग ने कराया था ।
  34. रेशम बनाने की तकनीक का आविष्कार सर्वप्रथम चीन द्वारा किया गया ।
  35. गुप्त वंश का संस्थापक श्री गुप्त था ।
  36. मंदिर बनाने की कला का जन्म गुप्त काल में हुआ था ।
  37. प्रियदर्शिका नामक संस्कृत ग्रंथ की रचना हर्षवर्धन ने की थी ।
  38. नागनंदा नामक संस्कृत नाटक की रचना हर्षवर्धन ने की थी ।
  39. अजंता की गुफा बौद्ध धर्म से संबंधित है ।
  40. सुदर्शन झील का पुनरुद्धार स्कंद गुप्त ने कराया था।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *