History of india Part- 10 प्राचीन भारत – Miscellaneous questions RRB NTPC GROUP D SSC
by
admin
·
Published
· Updated
प्राचीन भारत – विविध प्रश्न(Miscellaneous Questions)
यहां पर प्राचीन भारतीय इतिहास के विविध प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से से बहुत ही महत्वपूर्ण है। RRB NTPC SSC
- भारत आने वाला पहला विदेशी यात्री फाह्यान था ।
- शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी ।
- पंचतंत्र पुस्तक का अब तक 15 भारतीय भाषाओं और 40 विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है ।
- सिक्कों व धातुओं का अध्ययन न्यूमिसमेटिक्स कहलाता है ।
- हितोपदेश की रचना नारायण पंडित ने की थी ।
- नाट्य शास्त्र की रचना भरत मुनि ने की थी ।
- विक्रम संवत का शुभारंभ 57 ईसवी में हुआ था ।
- अंकोरवाट कंबोडिया में स्थित है ।
- पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन का साधन शिकार करना था ।
- ताम्र पाषाण काल को चाल्कोलिथिक एज कहा जाता है ।
- स्वपनवासवदता के लेखक भाष हैं।
- नालंदा विश्वविद्यालय बौद्ध धर्म दर्शन के लिए प्रसिद्ध था ।
- आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज क्रोमैगनन मनुष्य है ।
- देवनागरी लिपि का प्राचीनतम रूप ब्रह्म लिपि है ।
- कादंबरी के लेखक बाणभट्ट हैं ।
- सुभाषितवलि के लेखक मयूर हैं ।
- तक्षशिला नगर सिंधु व झेलम के मध्य स्थित था ।
- भीमबेटका गुफाओं और शैलचित्रों के लिए प्रसिद्ध था ।
- प्राचीन भारत में खरोष्ठी लिपि दाएं से बाएं लिखी जाती थी ।
- प्राचीन काल में मानव द्वारा अनाज के रूप में चावल का प्रयोग हुआ था ।
- सर्वप्रथम यूनान वासियों ने भारत को इंडिया कहा था ।
- मेगास्थनीज ने अपनी पुस्तक इंडिका में चंद्रगुप्त मौर्य के शासन काल का वर्णन किया है ।
- चीनी यात्री संयुगन 518 ई. में भारत आया था ।
- चीनी यात्री ह्वेनसांग सबसे पहले कपिशा राज्य पहुंचा था ।
- सर्वप्रथम भारत वर्ष का जिक्र हाथी गुंफा अभिलेख में मिलता है।
- सिंधु सभ्यता के लोग भूमध्यसागरीय निवासी थे ।
- अभिलेखों का अध्ययन इपीग्राफी कहलाता है ।
- गौतम बुद्ध ने अपना उपदेश सबसे पहले श्रावस्ती नामक स्थान पर दिया था ।
- सिकंदर, अरस्तू का शिष्य था ।
- सिकंदर का सेनापति सेल्यूकस निकेटर था ।
- भारत में शिलालेखों का प्रचलन सर्वप्रथम अशोक ने कराया था ।
- पुराणों में अशोक को अशोक वर्धन कहा गया है ।
- भरहुत स्तूप का निर्माण पुष्यमित्र शुंग ने कराया था ।
- रेशम बनाने की तकनीक का आविष्कार सर्वप्रथम चीन द्वारा किया गया ।
- गुप्त वंश का संस्थापक श्री गुप्त था ।
- मंदिर बनाने की कला का जन्म गुप्त काल में हुआ था ।
- प्रियदर्शिका नामक संस्कृत ग्रंथ की रचना हर्षवर्धन ने की थी ।
- नागनंदा नामक संस्कृत नाटक की रचना हर्षवर्धन ने की थी ।
- अजंता की गुफा बौद्ध धर्म से संबंधित है ।
- सुदर्शन झील का पुनरुद्धार स्कंद गुप्त ने कराया था।
Tags: ExamswalehistoryImportant Questionsindiaindian historymaurya disneymaurya emperorRailwayrailway walerrb group dSSCssc cglStudy MaterialUPSCगुप्त काल
You may also like...