History of india Part-5 प्राचीन भारत – मौर्यकाल
by
admin
·
Published
· Updated
प्राचीन भारत – मौर्यकाल (322 ई.पू. से 185 ई. पू.)
यहां पर मौर्यकाल से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
- भारतवर्ष का सबसे प्राचीनतम राजवंश मौर्य वंश है ।
- मौर्य वंश की स्थापना चंद्रगुप्त मौर्य ने की थी ।
- मौर्य वंश की स्थापना 322 ईसवी पूर्व हुई थी ।
- कौटिल्य/चाणक्य चंद्रगुप्त मौर्य के प्रधानमंत्री के थे ।
- चाणक्य का दूसरा नाम विष्णुगुप्त था ।
- चंद्रगुप्त के शासन विस्तार विस्तार में सबसे अधिक मदद चाणक्य ने की की थी।
- कौटिल्य के अर्थशास्त्र की तुलना मैकियावेली के ‘प्रिंस‘ से की जाती है ।
- अशोक ने सिंहासन पर बैठने के लिए अपने बड़े भाई की हत्या की थी ।
- बिंदुसार ने विद्रोहियों को कुचलने के लिए अशोक को तक्षशिला भेजा था ।
- सम्राट अशोक को देवान प्रियदर्शी कहा जाता है।
- सम्राट अशोक ने कलिंग के युद्ध में नरसंहार को देखकर बौद्ध धर्म अपना लिया था ।
- कलिंग का युद्ध 261 ईस्वी पूर्व हुआ था ।
- चंद्रगुप्त मौर्य शासन के अंतिम दिनों में जैन धर्म को अपना लिया था ।
- मौर्य साम्राज्य में पण मुद्रा चलती थी ।
- अशोक का उत्तराधिकारी कुणाल था ।
- मौर्य काल में शिक्षा का प्रसिद्ध केंद्र तक्षशिला था ।
- यूनान के शासक सेल्यूकस ने राजदूत मेगास्थनीज चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में भेजा था ।
- चंद्रगुप्त मौर्य ने 305 ईसा पूर्व मैं सेल्यूकस को पराजित किया था ।
- मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम इंडिका है ।
- मुद्राराक्षस के लेखक विशाखदत्त हैं।
- इंडिका में पाटिलपुत्र के प्रशासन का वर्णन है ।
- अशोक के शिलालेखों की भाषा पाकृत थी ।
- मेगास्थनीज द्वारा अपनी पुस्तक में समाज को पांच भागों में बांटा गया था ।
- ‘अर्थशास्त्र’ राजनीतिक नीतियों से संबंधित हैं ।
- चंद्रगुप्त मौर्य ने पाटिलपुत्र को अपनी राजधानी बनाया था ।
- पाटिलपुत्र में चंद्रगुप्त का महल लकड़ी का बना था ।
- रुद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख से यह सिद्ध होता है की चंद्रगुप्त प्रभाव पश्चिम भारत तक फैला हुआ था ।
- सर्व प्रथम भारतीय साम्राज्य चंद्रगुप्त मौर्य ने स्थापित किया था ।
- भाब्रू स्तंभ में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया था ।
- अशोक के शिलालेखों को पढ़ने वाला प्रथम अंग्रेज जेम्स प्रिंसेप था ।
- अशोक हमेशा जनता के संपर्क में रहता था।
- श्रीनगर की स्थापना अशोक ने की थी ।
- अर्थशास्त्र में शूद्रों के लिए आर्य शब्द का प्रयोग हुआ है ।
- बिंदुसार की मृत्यु के समय अशोक उज्जैन प्रांत का गवर्नर था ।
- कौटिल्य द्वारा रचित अर्थशास्त्र को 15 अभिकरणों में विभाजित किया है ।
- अशोक का अभिलेख भारत के अलावा अफगानिस्तान में भी पाये गये है।
- एरियन ने चंद्रगुप्त मौर्य को सैंड्रोकोट्स नाम दिया था।
- चंद्रगुप्त मौर्य का निधन 297 ईसवी पूर्व में हुआ था ।
- चाणक्य तक्षशिला विश्वविद्यालय के शिक्षक थे ।
- चंद्रगुप्त मौर्य के बाद भी बिंदुसार ने शासन प्राप्त किया ।
- अशोक मगध की गद्दी पर 269 ई.पू.में बैठा था ।
- अशोक की माता का नाम शुभद्रांगी था ।
- भारत में शिलालेख का प्रचलन सर्वप्रथम अशोक ने किया था ।
- अशोक के शिलालेखों की खोज 1750 ईस्वी में हुई ।
- अशोक के शिलालेख प्रथम बार 1837 में पढ़े गए ।
- अंतिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ था।
- प्राचीन काल में कलिंग का महान शासक खारवेल था ।
- महाक्षत्रप रुद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख में चंद्रगुप्त मौर्य व अशोक दोनों का उल्लेख एक साथ मिलता है।
Tags: GeographyhistoryImportant Questionsindiaindian historymaurya disneymaurya emperorRailwayriversamratSSCssc cglStudy MaterialUPSC
You may also like...