History of india Part-9 प्राचीन भारत – गुप्तोत्तर काल rrb ntpc ssc bank

प्राचीन भारत – गुप्तोत्तर काल

यहां पर गुप्तोत्तर काल से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से से बहुत ही महत्वपूर्ण है। RRB NTPC SSC

  1. पुष्यभूति वंश की स्थापना पुष्यभूति वर्धन ने की थी ।
  2. पुष्यभूति वंश का सबसे प्रतापी राजा हर्षवर्धन था ।
  3. हर्षवर्धन का राज दरबारी दरबारी कवि बाणभट्ट था ।
  4. चीनी यात्री ह्वेनसांग, हर्षवर्धन के समकालीन था।
  5. हर्षवर्धन को द्वितीय अशोक भी कहा जाता है ।
  6. अंतिम बौद्ध राजा हर्षवर्धन था जो संस्कृत का महान विद्वान था ।
  7. हर्षचरित नामक पुस्तक बाणभट्ट के द्वारा लिखी गई है ।
  8. हर्षवर्धन ने रत्नावली नामक पुस्तक लिखी थी ।
  9. हर्षवर्धन और पुलकेशिन द्वितीय के मध्य संघर्ष की जानकारी ऐलोह अभिलेख से प्राप्त होती है ।
  10. हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कन्नौज स्थानांतरित की थी ।
  11. हर्षवर्धन को सकलोत्तरापथनाथ कहा गया है।
  12. बंगाल का शासक शशांक, हर्ष के समकालीन था ।
  13. गुप्त वंश के पश्चात उत्तर भारत के बड़े भाग का पुनर्गठन हर्षवर्धन ने किया ।
  14. हर्ष के शासनकाल में उत्तर भारत का सबसे महत्वपूर्ण शहर कन्नौज था ।
  15. हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा का आयोजन प्रयाग में करता था ।
  16. हर्षवर्धन की राजधानी थानेश्वर थी जो वर्तमान में हरियाणा में स्थित है ।
  17. ह्वेनसांग की भारत यात्रा के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध नगर मथुरा था ।
  18. कुंभ मेले का शुभारंभ है हर्षवर्धन ने किया था।
  19. हर्षवर्धन ने नालंदा विश्वविद्यालय के लिए 100 ग्राम की आय दान के रूप में दी थी ।
  20. पुष्यभूति काल में राज्य की आय का मुख्य साधन भूमिकर था।
  21. हर्षवर्धन के समय नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति शीलभद्र था ।
  22. मधुबन व बाँसखेड़ा अभिलेखों में हर्षवर्धन को परमेश्वर कहा गया है ।
  23. राजतरंगिणी पुस्तक को कश्मीर का इतिहास कहते हैं ।
  24. राज तरंगिणी नामक ग्रंथ कल्हण ने लिखा था ।
  25. कार्कोट वंश की स्थापना दुर्लभवर्धन ने की थी ।
  26. अवंतीनगर नामक नगर अवंतीवर्मन ने बसाया था ।
  27. कार्कोट वंश के बाद उत्पल वंश का उदय हुआ था ।
  28. सर्वप्रथम हर्षवर्धन ने कन्नौज में बौद्ध सभा का आयोजन 643 ईस्वी में किया था ।
  29. हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात कन्नौज पर यशोवर्मन का शासन हुआ ।
  30. ह्वेनसांग की रचना का नाम सी-यू-की है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *