Important Geography Questions Part-7 भारत के वन Examswale.com
by
admin
·
Published
· Updated
भारत के वन
- भारत में वन महोत्सव जुलाई के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है ।
- वनों के विकास हेतु राष्ट्रीय वन नीति चलाई गई जिसका शुभारंभ 1952 में हुआ था ।
- फलों के कटाव को रोकने के लिए चिपको आंदोलन चलाया गया था ।
- चिपको आंदोलन सुंदरलाल बहुगुणा ने चलाया था।
- चिपको आंदोलन को राइट लिवलीहुड पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
- फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून में स्थित है।
- इंडियन इंस्टीट्यूट आफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट की स्थापना 1981 में भोपाल में की गई थी।
- राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार लगभग 33% क्षेत्रफल पर वन आवश्यक है ।
- राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान नागपुर में स्थित है ।
- भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय देहरादून में है।
- वन महोत्सव के जनक के एम मुंशी है ।
- भारत में वनों की ताजा रिपोर्ट भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग जारी करता है ।
- भारत के मध्य प्रदेश में सबसे अधिक वन पाए जाते हैं ।
- भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना 1981 में की गई ।
- भारत में सर्वाधिक उष्णार्द पतझड़ वन पाए जाते हैं ।
- भारत में चंदन की लकड़ी के वन सबसे अधिक कर्नाटक में पाए जाते हैं ।
- भारत में सबसे महत्वपूर्ण व्यवसायिक वन उष्णकटिबंधीय अर्ध्द सदाबहार वन है।
- भारत की सबसे प्रमुख वनस्पति पतझड़ वन है।
- उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन प्रायद्वीपीय पठार पर पाए जाते हैं।
- भारत के हरियाणा राज्य में सबसे कम वन पाए जाते हैं।
- भारत के पश्चिमी घाट पर सदारहित वनस्पति पाई जाती है ।
- दलहनी और ज्वार भाटा वाले क्षेत्रों में पाए जाने वाले वनों को मैंग्रोव वन कहा जाता है।
- भारत में सबसे ज्यादा ज्वारीय वन डेल्टाई भागों में पाए जाते हैं ।
- भारत में जैव विविधता के ताप स्थल पूर्वी हिमालय एवं पश्चिमी घाट हैं।
- गंगा-ब्रह्मपुत्र के डेल्टाई क्षेत्रों में सुंदरी वृक्ष की अधिकता के कारण इसे सुंदरवन कहा जाता है।
Tags: ExamswaleGeographyImportant QuestionsmountainRailwaySSCStudy Material
You may also like...