Important Geography Questions Part-7 भारत के वन Examswale.com

भारत के वन

  1. भारत में वन महोत्सव जुलाई के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है ।
  2. वनों के विकास हेतु राष्ट्रीय वन नीति चलाई गई जिसका शुभारंभ 1952 में हुआ था ।
  3. फलों के कटाव को रोकने के लिए चिपको आंदोलन चलाया गया था ।
  4. चिपको आंदोलन सुंदरलाल बहुगुणा ने चलाया था।
  5. चिपको आंदोलन को राइट लिवलीहुड पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  6. फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून में स्थित है।
  7. इंडियन इंस्टीट्यूट आफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट की स्थापना 1981 में भोपाल में की गई थी।
  8. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार लगभग 33% क्षेत्रफल पर वन आवश्यक है ।
  9. राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान नागपुर में स्थित है ।
  10. भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय देहरादून में है।
  11. वन महोत्सव के जनक के एम मुंशी है ।
  12. भारत में वनों की ताजा रिपोर्ट भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग जारी करता है ।
  13. भारत के मध्य प्रदेश में सबसे अधिक वन पाए जाते हैं ।
  14. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना 1981 में की गई ।
  15. भारत में सर्वाधिक उष्णार्द पतझड़ वन पाए जाते हैं ।
  16. भारत में चंदन की लकड़ी के वन सबसे अधिक कर्नाटक में पाए जाते हैं ।
  17. भारत में सबसे महत्वपूर्ण व्यवसायिक वन उष्णकटिबंधीय अर्ध्द सदाबहार वन है।
  18. भारत की सबसे प्रमुख वनस्पति पतझड़ वन है।
  19. उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन प्रायद्वीपीय पठार पर पाए जाते हैं।
  20. भारत के हरियाणा राज्य में सबसे कम वन पाए जाते हैं।
  21. भारत के पश्चिमी घाट पर सदारहित वनस्पति पाई जाती है ।
  22. दलहनी और ज्वार भाटा वाले क्षेत्रों में पाए जाने वाले वनों को मैंग्रोव वन कहा जाता है।
  23. भारत में सबसे ज्यादा ज्वारीय वन डेल्टाई भागों में पाए जाते हैं ।
  24. भारत में जैव विविधता के ताप स्थल पूर्वी हिमालय एवं पश्चिमी घाट हैं।
  25. गंगा-ब्रह्मपुत्र के डेल्टाई क्षेत्रों में सुंदरी वृक्ष की अधिकता के कारण इसे सुंदरवन कहा जाता है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *