Indian history most important questions in hindi Bhakti Movement भक्ति आंदोलन

15वीं 16वीं सदी के धार्मिक आंदोलन

भक्ति आंदोलन

  1. भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक रामानुजाचार्य थे ।
  2. पंजाब में भक्ति आंदोलन के जनक गुरु नानक जी थे ।
  3. कबीर दास जी के गुरु का नाम रामानंद था ।
  4. कबीर का जन्म लहरतारा (काशी) में हुआ था ।
  5. कबीर की मृत्यु मगहर (संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश) में हुई थी ।
  6. महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय संत ज्ञानेश्वर की शिक्षाओं द्वारा फैला था।
  7. भक्ति आंदोलन को दक्षिणी भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचार करने वाले रामानंद जी थे ।
  8. चैतन्य महाप्रभु गौडीय संप्रदाय से थे ।
  9. पुष्टिमार्ग के दर्शन की स्थापना वल्लभाचार्य ने की थी ।
  10. चैतन्य महाप्रभु ने ईश्वर को अपने पास अनुभव के लिए कीर्तन को अपना माध्यम बनाया था ।
  11. अद्वैतवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन शंकराचार्य ने किया था ।
  12. भक्ति आंदोलन के दौरान असम में भक्ति आंदोलन को शंकर देव ने चलाया ।
  13. गुरु नानक देव का धर्म उपदेश मानव बंधुत्व था ।
  14. रामानुज के अनुयायी को वैष्णव कहा जाता था ।
  15. बीजक के रचयिता कबीर दास जी है ।
  16. प्रसिद्ध भक्ति रस कवित्री मीराबाई, राजकुमार भोजराज की पत्नी थी ।
  17. भक्त तुकाराम, मुगल सम्राट जहांगीर के समकालीन थे ।
  18. रामानंद ने अपने संदेशों के प्रचार के लिए हिंदी का प्रयोग किया ।
  19. शिवाजी के धार्मिक गुरु रामदास थे ।
  20. दासबोध के रचयिता रामदास है ।
  21. गुरु नानक देव का जन्म 1469 ईस्वी में हुआ था ।
  22. गुरु नानक देव का जन्म तलवंडी में हुआ था ।
  23. सिख धर्म का संस्थापक गुरु नानक देव को माना जाता है ।
  24. अमृतसर का निर्माण गुरु रामदास ने कराया था ।
  25. गुरु तेग बहादुर को इस्लाम ना अपनाने के कारण अपना शीष कटवाना पड़ा था ।
  26. महात्मा गांधी के प्रिय भजन जो पीर पराई जाने रे के रचयिता नरसिंह मेहता में है ।
  27. नरसिंह मेहता गुजरात के प्रमुख संत थे ।
  28. शंकरदेव को असम का चैतन्य कहा जाता है ।
  29. मुगल शासक मोहम्मद शाह, शिवनारायण संप्रदाय का अनुयाई था ।
  30. गुरु नानक का जन्म स्थल तलवंडी नामक स्थान पर है, जिससे अब ननकाना साहिब से जाना जाता है ।
  31. रामचरित्र मानस नामक ग्रंथ की रचना तुलसीदास जी ने की है ।
  32. तुलसीदास का जन्म बांदा जिले के राजापुर गांव में हुआ था ।
  33. रायदासी संप्रदाय की स्थापना संत रैदास ने की थी ।
  34. संत रैदास, रामानंद के शिष्य थे ।
  35. निपख आंदोलन धर्मगुरु दादू दयाल ने चलाया था ।
  36. गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें गुरु थे ।
  37. धर्म दीक्षा विधि पाहुल की स्थापना गुरु गोविंद सिंह ने की थी ।
  38. सिखों का प्रमुख त्योहार वैशाखी है ।
  39. सिख गुरु रामदास ने पंजाबी भाषा के लिए गुरुमुखी लिपि का शुरुआत की थी।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *