Medieval history of india Most important questions rrb ntpc ssc सल्तनत काल
सल्तनत काल
यहाँ सल्तनत काल से पूछे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो विभिन्न परीक्षाओं में आने हैं या जिनके आने की पूर्ण संभावना है। rrb ntpc ssc
- भारत में मुस्लिम शासन की नींव मोहम्मद गौरी ने डाली थी।
- मोहम्मद गोरी अपने जीते हुए राज्यों की देखभाल करने के लिए अपने विश्वसनीय जनरल कुतुबुद्दीन ऐबक को छोड़ कर गया था।
- मोहम्मद गौरी का अंतिम आक्रमण पंजाब के खोखर के विरुद्ध था ।
- भारत में मुगल काल की स्थापना 1206 ईस्वी में कुतुबुद्दीन ऐबक ने की थी।
- दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा फारसी थी।
- आगरा शहर का निर्माण सिकंदर लोदी ने कराया था।
- कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु चौगान खेलते समय हुई थी ।
- कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने कराया था ।
- कुतुब मीनार दिल्ली में स्थित है ।
- कुतुब मीनार का शुभारंभ कुतुबुद्दीन ऐबक ने किया ऐबक ने किया था।
- इल्तुतमिश ने कुतुबमीनार को पूरा कराया था ।
- रजिया सुल्तान इल्तुतमिश की बेटी थी ।
- सबसे अधिक मंगोल आक्रमण अलाउद्दीन खिलजी के समय हुए थे ।
- संकेतिक मुद्रा का चलन मोहम्मद बिन तुगलक बिन तुगलक ने किया था।
- मोहम्मद बिन तुगलक को इतिहासकारों ने विरोधों का मिश्रण कहा है ।
- लोदी वंश का अंतिम शासक इब्राहिम लोदी था ।
- दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाली प्रथम महिला शासक रजिया सुल्तान थी ।
- दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया था ।
- विदेशी यात्री इब्नबतूता मोरक्को से आया था।
- इब्नबतूता मोहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में आया था ।
- मुबारक शाह खिलजी ने अपने आप को खलीफा घोषित खलीफा घोषित किया था ।
- खिलजी वंश की स्थापना 11 जून 1290 को जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने किया था।
- भारतीय इतिहास में बाजार/मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत अलाउद्दीन खिलजी ने की थी ।
- राज्य संबंधों में उलेमा के दखल का विरोध अलाउद्दीन खिलजी ने किया था ।
- अलबरूनी का पूरा नाम अबूरैहान मोहम्मद था ।
- किताब उल हिंद को गिरवी 11वीं सदी के भारत का दर्पण कहा जाता है ।
- दिल्ली सल्तनत के शासक अलाउद्दीन खिलजी ने स्थाई सेना बनाई थी ।
- गुलमुखी के उपनाम से सिकंदर लोदी कविताएं लिखता था ।
- जलालुद्दीन फिरोज खिलजी की हत्या अलाउद्दीन खिलजी ने की थी ।
- सल्तनत काल में भू राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी मालिक होता था ।
- बलबन के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे।
- फिरोजशाह तुगलक ने बेरोजगारों को रोजगार दिया था ।
- मोहम्मद बिन तुगलक को भारत के इतिहास में बुद्धिमान पागल शासक कहा जाता है ।
- तुगलकनामा की रचना अमीर खुसरो ने की थी ।
- अमीर खुसरो ने खड़ी बोली के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई ।
- भारत में पोलो खेल का शुभारंभ तुर्कों के समय हुआ था ।
- फिरोजशाह तुगलक दान दक्षिणा में अधिक विश्वास रखता था तथा उसने दीवान ए खैरात नामक विभाग की स्थापना भी की थी ।
- सितार संगीत यंत्र सितार को हिंदू-मुस्लिम गान का सर्वश्रेष्ठ यंत्र माना गया है ।
- संगीत की हिंदुस्तानी शैली के जन्मदाता अमीर खुसरो हैं ।
- संगीत की कव्वाली शैली के जन्मदाता भी अमीर खुसरो हैं ।
- अनुकूल परिस्थितियां होने पर भी गुलाम वंश के शासक अपने साम्राज्य का विस्तार क्यों नहीं कर पाए – मंगोल आक्रमण का भय होने के कारण
- अलाउद्दीन खिलजी को द्वितीय सिकंदर या सिकंदर सानी कहा जाता है ।
- अढ़ाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाई थी ।
- चंगेज खाँ स्वयं को ईश्वर का अभिशाप कहता कहता था ।
- फिरोजशाह तुगलक नें भारत में नहरों का जाल बिछाया था ।
- अलाउद्दीन खिलजी ने सैनिकों को भू अनुदान के स्थान पर नगद वेतन देने की प्रथा चलाई ।
- सिकंदर लोदी भूमि नापने के पैमाने गज ए सिकंदरी को प्रचलित किया था ।
- मोहम्मद गौरी ने सिक्कों पर लक्ष्मी देवी की आकृति बनवाई की थी ।
- अलाउद्दीन खिलजी का राज दरबारी कवि अमीर खुसरो था ।
- मोहम्मद बिन तुगलक ने अपना उपनाम अब्दुल मजहिद् रखा था।
- रजिया बेगम को मारने में बहराम शाह का हाथ था ।
- अलाउद्दीन के बचपन का नाम अली गुरशप था।
- अलाउद्दीन खिलजी बाजार के अंदर घूम कर बाजार का निरीक्षण करता था ।
- रेहला नामक पुस्तक में मोहम्मद बिन तुगलक के शासन की घटनाओं का वर्णन है ।
- जलालुद्दीन फिरोज खिलजी सुल्तान बनने के पहले बुलंदशहर का इक्तादार था।
Achha h