Most important geography questions Part-5 | Examswale.com
by
admin
·
Published
· Updated
बहुउद्देशीय परियोजनाएं
बहुउद्देशीय परियोजनाओं और नदी से संबंधित प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में पूछ लिए जाते हैं नीचे कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाएं और नदियां दी गई हैं
- भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना भांगड़ा नागल परियोजना है।
- जवाहर सागर परियोजना चंबल नदी पर राजस्थान में स्थित है।
- पेरियार जल विद्युत परियोजना केरल राज्य में है।
- जायक बांडी परियोजना गोदावरी नदी पर स्थित है।
- नाथपा झाकरी परियोजना हिमाचल प्रदेश में स्थित है।
- हिडकल परियोजना घाटाप्रभा नदी पर स्थित है ।
- लक्ष्मीबाई सागर परियोजना बेतवा नदी पर स्थित है।
- तपोवन , विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजनाएं उत्तराखंड में स्थित है ।
- सरदार सरोवर परियोजना गुजरात के नर्मदा नदी पर स्थित है ।
- रामगंगा परियोजना उत्तर प्रदेश के रामगंगा नदी पर स्थित है।
- टिहरी परियोजना उत्तराखंड के भागीरथी नदी पर स्थित है।
- नागार्जुन सागर परियोजना आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी पर स्थित है।
- गंडक परियोजना गंडक नदी पर स्थित है (बिहार, उत्तर प्रदेश, नेपाल) ।
- काकरापारा परियोजना गुजरात के ताप्ती नदी पर स्थित है।
- उकाई परियोजना गुजरात में ताप्ती नदी पर स्थित है।
- हीराकुंड परियोजना उड़ीसा के महानदी पर स्थित है।
- भाखड़ा नांगल परियोजना सतलज नदी (हरियाणा, पंजाब) पर स्थित है।
- अल्माटी परियोजना कृष्णा नदी पर कर्नाटक में स्थित है ।
- थीन परियोजना पंजाब के रावी नदी पर स्थित है ।
- राणा प्रताप सागर परियोजना राजस्थान के चंबल नदी पर स्थित है।
- तुलबुल परियोजना जम्मू कश्मीर के झेलम नदी पर स्थित है।
- नागपुर शक्ति गृह परियोजना महाराष्ट्र के कोराडी नदी पर स्थित है।
- इंदिरा गांधी नहर परियोजना पंजाब में सतलुज नदी पर स्थित है ।
- माताटीला परियोजना बेतवा नदी पर स्थित है ।
- दुर्गा बैराज परियोजना दामोदर नदी पर स्थित है।
- भीमा परियोजना पवना नदी पर महाराष्ट्र में स्थित है।
- सतलज परियोजना चिनाब नदी पर स्थित है ।
- बाणसागर परियोजना सोन नदी पर स्थित है ।
- दुलहस्ती परियोजना जम्मू कश्मीर के चुनाव नदी पर स्थित है ।
- तिलैया परियोजना झारखंड के बराकर नदी पर स्थित है ।
- रंजीत सागर परियोजना पंजाब के रावी नदी पर स्थित है।
- फरक्का परियोजना पश्चिम बंगाल में गंगा नदी पर स्थित है ।
- दामोदर परियोजना दामोदर नदी पर स्थित है ।
- राजघाट परियोजना बेतवा नदी पर स्थित है ।
- पापनाशम परियोजना ताम्रपर्णी नदी पर स्थित है।
- जमनालाल बजाज परियोजना माही नदी पर गुजरात में स्थित है ।
- निजाम सागर परियोजना मंजरा नदी पर आंध्र प्रदेश में स्थित है।
- पल्लीवासल परियोजना मूदिरापूझा नदी पर केरल में स्थित है ।
- मचकुंड परियोजना मचकुंड नदी पर आंध्र प्रदेश में स्थित है ।
- इडुक्की परियोजना पेरियार नदी पर केरल में स्थित है।
- सरहिंद नहर परियोजना हरियाणा के सतलज नदी पर स्थित है।
- वार्गी परियोजना वार्गी नदी पर मध्य प्रदेश में स्थित है ।
- पनामा परियोजना गुजरात के पनामा नदी पर स्थित है ।
- हिडकल परियोजना घाटप्रभा नदी पर स्थित है।
- कांग सावती परियोजना कांग सवती नदी पर स्थित है ।
- ऊपरी कृष्णा परियोजना कृष्णा नदी पर कर्नाटक में स्थित है।
Tags: ExamswaleGeographyImportant QuestionsRailwaySSCStudy Material
You may also like...
Sir apka koi group hai kya join krna hai
Apka study material bhut achha lgta hai
Agr paid bhi hai to bhi btaiye