Most important history questions for railway ssc maratha empire मराठा साम्राज्य

मराठा साम्राज्य (Maratha Empire)

यहां पर मराठा सम्राज्य से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो विभिन्न परीक्षाओं में आए हैं या जिनके आने की पूर्ण संभावना है।

  1. मराठा राज्य संघ की स्थापना पेशवा बालाजी विश्वनाथ के समय हुई थी ।
  2. मराठों ने सर्वप्रथम देवगिरी के यादवों की अधीन कार्य करके अनुभव प्राप्त किया था ।
  3. गोरिल्ला युद्ध का पथ प्रदर्शक शिवा जी हैं।
  4. शिवाजी के शासन में प्रधानमंत्री को पेशवा कहा जाता था ।
  5. अंग्रेजों ने शिवाजी को तो तोपें प्रदान की थी ।
  6. पुरंदर की संधि शिवाजी और मुगलों के बीच हुई थी ।
  7. शिवाजी का राज्याभिषेक रायगढ़ में हुआ था ।
  8. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी रायगढ़ में थी ।
  9. पानीपत का तृतीय युद्ध 1761 ईस्वी में हुआ था ।
  10. पानीपत के तृतीय युद्ध पेशवा बाजीराव द्वितीय और अहमद शाह अब्दाली के बीच हुआ था ।
  11. शिवाजी जीजाबाई से सबसे अधिक प्रभावित थे ।
  12. अष्टप्रधान परिषद शिवाजी के शासन काल में थी ।
  13. शिवाजी के संरक्षक एवं राजनीतिक गुरु दादाजी कोंडदेव थे ।
  14. मराठा सरदार पेशवा बाजीराव ने सबसे पहले लार्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार किया था ।
  15. सरेजामी प्रथा मराठा भू राजस्व से संबंधित है ।
  16. मुगलों की कैद से भागने के समय शिवाजी आगरा की जेल में थे ।
  17. ग्वालियर राज्य की स्थापना जीवाजी राव सिंधिया ने की थी ।
  18. इतिहासकार काशीराज पंडित में पानीपत की लड़ाई को स्वयं देखा था ।
  19. औरंगजेब ने शिवाजी को पहाड़ी चूहा वा साहसी डाकू कहा था ।
  20. मराठा शासन को बालाजी विश्वनाथ में सरल और कारगर बनाया था।
  21. शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान कर्नाटक अभियान था ।
  22. शिवाजी के अष्टप्रधान का जो सदस्य विदेशी मामलों की देखरेख करता था उसे सुमंत कहा जाता था ।
  23. मराठा शासन में सर-ए-नौबत का अर्थ सेनापति था ।
  24. मराठा सरदार महादाजी सिंधिया ने सेना का गठन यूरोपी ढंग से किया था ।
  25. शिवाजी का जन्म शिवनेर के किले में हुआ था ।
  26. शिवाजी ने मराठी भाषा को अपने दरबार में लागू किया था ।
  27. शिवाजी से लड़ने के लिए मुगल शासक औरंगजेब ने जय सिंह को भेजा था ।
  28. शिवाजी का राज्याभिषेक 1674 ई. में हुआ था ।
  29. झलकी की संधि हैदराबाद के निजाम एवं बालाजी बाजीराव के मध्य हुई थु ।
  30. खेड़ा का युद्ध 1707 में हुआ था ।
  31. पालखेड़ा का युद्ध 1728 ईस्वी में हुआ था।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *