Most important history questions for railway ssc modern india part-1
आधुनिक भारत Part-1
यहां पर आधुनिक भारत से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं जो पिछली परीक्षाओं में आ चुके हैं या जिनके आने की पूरी संभावना है ।
- वास्कोडिगामा सन 1498 ईस्वी में भारत आया था ।
- वास्कोडिगामा भारत के कालीकट बंदरगाह में उतरा था ।
- वास्कोडिगामा एक पुर्तगाली नाविक था ।
- भारत में सबसे पहले अपना व्यापार पुर्तगालियों ने फैलाया था ।
- अल्फांसो डी अल्बुकर्क ने गोवा पर अपना अधिकार कर लिया था ।
- ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग था ।
- सर टॉमस रो ने सम्राट जहांगीर के दरबार में आकर भेंट की थी ।
- गोवा, दमन व दीव का उपनिवेशीकरण पुर्तगालियों द्वारा किया गया था ।
- अंग्रेजों ने अपनी पहली कंपनी लगाने के लिए जहांगीर से अनुमति प्राप्त की थी ।
- अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री सूरत में लगाई थी ।
- भारत के समुद्री मार्ग की खोज वास्कोडिगामा ने की थी ।
- तृतीय कर्नाटक युद्ध की संधि को पेरिस की संधि कहते हैं ।
- वास्कोडिगामा के कालीकट उतरने पर उसका स्वागत कालीकट के राजा जमोरिन ने किया था ।
- ब्रिटिश की बाजीराव द्वितीय के साथ बेसिन की संधि हुई थी ।
- फ्रांसिस्को डी अल्मीडा ने नीले पानी की नीति अपनाई थी ।
- भारत में पुर्तगाली साम्राज्य का संस्थापक अल्फांसो डी अल्बुकर्क था।
- भारत का पहला पुर्तगाली गवर्नर फ्रांसिस्को डी अल्मीडा था ।
- भारत आने वाला प्रथम टच नागरिक कारनेलिस डहस्तमान था ।
- डुप्ले 1742 में भारत का फ्रेंच गवर्नर बना था ।
- जहांगीर ने हॉकिंस को खान की उपाधि दी थी ।
- आगरा व सीकरी पहुंचने वाला अंग्रेज व्यापारी राल्फ फिच था ।
- डचों ने अपनी पहली फैक्ट्री 1605 ईस्वी में मसूलीपट्टनम में स्थापित की थी ।
- पुर्तगालियों ने अपनी पहली व्यापारिक कोठी को कोचीन में खोली थी ।
- अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री 1612 ईस्वी में लगाई थी ।
- शाह आलम द्वितीय ने ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी प्रदान की थी ।
- भारत में पहली बार मुद्रण मशीन की स्थापना पुर्तगालियों ने की थी ।
- अनाधिकृत व्यापारियों के रूप में समुद्र समुद्री लुटेरों को इंटरपोलर्स कहा जाता था ।
- जब ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी उस समय भारत का बादशाह अकबर था ।
- सन 1954 ईस्वी में फ्रांस की सरकार ने भारत में स्थित फ्रांसीसी बस्तियों का अधिकार भारत सरकार को सौंपा था ।
- वांडीवाश का युद्ध 1760 ई. में हुआ था ।
- वांडीवाश का युद्ध में अंग्रेजो का नेतृत्व सर आयार कूट ने किया था ।
- शाइस्ता खाँ ने चंद्र नगर की बस्ती फ्रांसीसीयों को भेंट की थी ।
- मुगल बादशाह ने डुप्ले को नवाब की पदवी प्रदान की थी ।
- पांडिचेरी का गवर्नर जनरल बनने से पहले डुप्ले चंदनगर का गवर्नर नियुक्त किया गया था ।
- पुर्तगालियों ने 1510 ई में गोवा पर अधिकार किया था ।
- पुर्तगालियों ने सर्वप्रथम भारत में तंबाकू की खेती प्रारंभ की थी ।
- शाह आलम द्वितीय के शासनकाल में अंग्रेजों ने दिल्ली पर कब्जा किया था ।
- संगोला की संधि 1750 में हुई थी ।
- इलाहाबाद की संधि 1765 में हुई थी ।
- ईस्ट इंडिया कंपनी को 1600 ई. में मान्यता मिली थी ।
- भारत का प्रथम गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बैटिंग था ।
- राज्य हड़प की नीति लॉर्ड डलहौजी ने लागू की थी ।
- भारत का प्रथम वायसराय लॉर्ड कैनिंग था ।
- तीसरे आंग्ल मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने श्रीरंगपट्टनम की संधि की थी ।
- प्लासी के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व रॉबर्ट क्लाइव ने किया था ।
- बक्सर का युद्ध 1764 ईस्वी में हुआ था ।
- बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व हेक्टर मुनरो ने किया था ।
- ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल के बीच सुगौली की संधि हुई थी ।
- टीपू सुल्तान की राजधानी श्रीरंगपट्टनम में थी ।
- वारेन हेस्टिंग ने द्वैध शासन का अंत किया था ।
- अंग्रेजों का सबसे ज्यादा विरोध मराठों ने किया था ।
- भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव 1835 में पड़ी थी ।
- भारत में डाक टिकट डलहौजी ने प्रारंभ किए थे ।
Super, excellent question for us
Thank you Sir…