Most important history questions for railway ssc modern india freedom movement part-5

स्वतंत्रता आंदोलन भाग 2

यहां पर स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए हैं और जिनकी आने की संभावना है।

  1. अखिल भारतीय होमरूल लीग आंदोलन के प्रवर्तक डॉक्टर एनी बेसेंट थी ।
  2. केसरी पत्रिका बाल गंगाधर तिलक द्वारा प्रारंभ की गई थी ।
  3. भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली 1911 में स्थानांतरित हुई थी ।
  4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन 1907 ईस्वी में हुआ था ।
  5. मुस्लिम लीग की स्थापना सलीमुल्ला एवं आगा खाँ ने किया था ।
  6. बंगाल विभाजन के विरोध में स्वदेशी आंदोलन का आरंभ हुआ था ।
  7. बंगाल विभाजन के विरोध में विद्रोह का संचालन सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने किया था ।
  8. लखनऊ समझौता 1916 ईस्वी में हुआ था ।
  9. निष्क्रिय विरोध का सिद्धांत अरविंद घोष ने प्रतिपादित किया था ।
  10. 1906 को कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन की अध्यक्षता दादा भाई नौरोजी ने की थी ।
  11. 1912 ईस्वी में बिहार, बंगाल से पृथक हुआ था ।
  12. राजनीति स्वतंत्रता की प्राणवायु है यह शब्द अरविंद घोष ने कहे थे ।
  13. सन 1911 ईस्वी में लॉर्ड हार्डिंग द्वारा बंगाल का विभाजन रद्द किया गया था ।
  14. सन 1916 ईस्वी में डॉक्टर एनी बेसेंट ने मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य समझौता कराया था ।
  15. सूरत अधिवेशन 1907 ई. में हुआ था ।
  16. सरोजिनी नायडू ने मोहम्मद अली जिन्ना को हिंदू मुस्लिम एकता का दूत कहा था ।
  17. गीता रहस्य नामक ग्रंथ बाल गंगाधर तिलक ने लिखा था ।
  18. स्वदेशी आंदोलन का शीर्ष गीत वंदे मातरम था ।
  19. अनुशीलन समिति एक क्रांतिकारी संगठन था ।
  20. भारतीय गरम दलीय आंदोलन का जनक बाल गंगाधर तिलक को माना जाता है ।
  21. महाराष्ट्र में गणपति उत्सव का शुभारंभ बाल गंगाधर तिलक ने किया था ।
  22. लाला लाजपत राय को पंजाब केसरी कहा जाता है ।
  23. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष आगा खाँ था ।
  24. गदर पार्टी की स्थापना 1913 में हुई थी ।
  25. महाराष्ट्र में होमरूल आंदोलन बाल गंगाधर तिलक ने चलाया था ।
  26. सांडर्स की हत्या भगत सिंह ने की थी ।
  27. 1940 ईस्वी में मुस्लिम लीग ने एक प्रथम राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया था ।
  28. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव 1942 ईस्वी में पारित हुआ था ।
  29. सन 1947 ईस्वी के बाद हैदराबाद को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिला लिया गया था ।
  30. सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में दिल्ली चलो का नारा 1945 में दिया था।
  31. असहयोग आंदोलन का शुभारंभ 1920 में हुआ था ।
  32. चौरी चौरा में हुई घटना के कारण सहयोग आंदोलन को वापस लिया गया था ।
  33. जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 में अमृतसर में हुआ था ।
  34. गांधी इरविन समझौता 1931 ईस्वी में हुआ था ।
  35. गांधी इरविन समझौता सविनय अवज्ञा आंदोलन से संबंधित था ।
  36. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल लॉर्ड माउंटबेटन थे ।
  37. काकोरी ट्रेन डकैती के मुख्य नायक राम प्रसाद बिस्मिल थे ।
  38. स्वराज दल की स्थापना मोतीलाल नेहरू और वी.आर. दास ने की थी ।
  39. साइमन कमीशन सन 1928 में भारत यात्रा पर आया था।
  40. 1935 के अधिनियम में भारत में पहली बार संघीय संरचना प्रस्तुत की गई।
  41. जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश जनरल ओ डायर ने दिया था ।
  42. महात्मा गांधी को सुभाष चंद्र बोस ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता कहा था ।
  43. 15 अगस्त 1947 को भारत में अपनी आजादी का पहला जस्न कोलकाता में मनाया गया था ।
  44. भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजन माउंटबेटन योजना के तहत हुआ था ।
  45. महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 ईस्वी को नाथूराम गोडसे ने की थी ।
  46. स्वतंत्र भारत का प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी थे।
  47. गांधीजी द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे ।
  48. असहयोग आंदोलन के शुरू होने के समय भारत का वायसराय लॉर्ड चेम्सफोर्ड था ।
  49. इंडिया फार इंडियन नामक पुस्तक चितरंजन दास ने लिखी थी ।
  50. जनरल डायर की हत्या उधम सिंह ने की थी ।
  51. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 1921 में हुई थी ।
  52. दांडी यात्रा में गांधी जी ने 385 किलोमीटर दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था ।
  53. जलियांवाला बाग कांड के समय भारत का वायसराय लॉर्ड चेम्सफोर्ड था ।
  54. 1919 ईस्वी में पंजाब में हुए अत्याचारों के फल स्वरुप रविंद्र नाथ टैगोर ने ब्रिटिश सरकार से प्राप्त सर की उपाधि लौटा दी थी ।
  55. डिस्कवरी ऑफ इंडिया पुस्तक जवाहरलाल नेहरू ने लिखी थी ।
  56. स्वराज पार्टी की स्थापना इलाहाबाद में हुई थी ।
  57. इंडियन लिबरेशन फेडरेशन की स्थापना एसएन बनर्जी ने किया था ।
  58. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम इंडियन ओपिनियन था ।
  59. हरिजन सेवक संघ की स्थापना 1932 ईस्वी में महात्मा गांधी ने की थी ।
  60. 21 अक्टूबर 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिंद सरकार की घोषणा सिंगापुर में हुई थी ।
  61. भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री चर्चिल था।
  62. करो या मरो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था ।
  63. 1931 ईस्वी के कराची अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता सरदार बल्लभ भाई पटेल ने की थी।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *