Most important history questions for railway ssc modern india freedom movement part-6

स्वतंत्रता आंदोलन भाग-3

यहां पर स्वतन्त्रता आंदोलन से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए जो विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए हैं और जिनके आने की संभावनाएं हैं।

  1. भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण क्या था – क्योंकि इसके सभी सदस्य अंग्रेज थे
  2. बारदोली सत्याग्रह में सरदार पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
  3. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव आलेख महात्मा गांधी ने बनाया था ।
  4. स्वतंत्र आंदोलन के दौरान साबरमती आश्रम अहमदाबाद शहर के निकट था ।
  5. त्रिपुरी अधिवेशन संकट की समाप्ति के बाद डॉ राजेंद्र प्रसाद को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया ।
  6. महात्मा गांधी की मृत्यु पर जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि हमारे जीवन से प्रकाश चला गया है ।
  7. महात्मा गांधी ने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए ।
  8. फीनिक्स फार्म की स्थापना महात्मा गांधी ने की थी ।
  9. मुस्लिम लीग ने 22 दिसंबर 1939 ई. को मुक्ति दिवस मनाया था ।
  10. भारतीय मुसलमानों के लिए पृथक राज्य हेतु पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले चौधरी रहमत अली ने किया था ।
  11. 1939 में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाष चंद्र बोस ने फारवर्ड ब्लाक की स्थापना की थी ।
  12. 1946 ईस्वी में गठित अंतरिम सरकार की कैबिनेट की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी ।
  13. जयप्रकाश नारायण सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े थे ।
  14. 4 अप्रैल 1919 को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन में स्वामी श्रद्धानंद ने हिंदू मुस्लिम एकता के भाषण दिए थे ।
  15. विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना रवीन्द्रनाथ टैगोर ने की थी ।
  16. लॉर्ड माउंटबेटन योजना का शुभारंभ 1947 में हुआ ।
  17. 23 मार्च 1931 सुखदेव, भगत सिंह राजगुरु को फांसी दी गई थी ।
  18. नौसैनिक विद्रोह 1946 में हुआ था ।
  19. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना 1916 में की थी ।
  20. हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष घनश्याम दास बिड़ला थे ।
  21. पूना समझौता दलित वर्ग से संबंधित था ।
  22. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन पार्टी की स्थापना 1928 ई. में हुई थी ।
  23. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रारंभ 9 अगस्त 1942 में प्रारंभ हुआ था ।
  24. जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी ।
  25. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन सर सीरिय्ल रेडक्लिफ ने किया था ।
  26. चर्चिल ने महात्मा गांधी को अर्धनग्न फकीर कहा था ।
  27. खिलाफत आंदोलन शौकत अली व मोहम्मद अली ने चलाया था ।
  28. पाकिस्तान की मांग 1940 ईस्वी को लाहौर अधिवेशन में की गई ।
  29. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 में पारित हुआ था ।
  30. कैबिनेट मिशन योजना 1946 में बनी थी ।
  31. दांडी यात्रा 12 मार्च 1930 को प्रारंभ हुआ था ।
  32. चौरी चौरा कांड गोरखपुर में हुआ था।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *