Most important history questions for railway ssc modern india freedom movement part-6
स्वतंत्रता आंदोलन भाग-3
यहां पर स्वतन्त्रता आंदोलन से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए जो विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए हैं और जिनके आने की संभावनाएं हैं।
- भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण क्या था – क्योंकि इसके सभी सदस्य अंग्रेज थे।
- बारदोली सत्याग्रह में सरदार पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
- भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव आलेख महात्मा गांधी ने बनाया था ।
- स्वतंत्र आंदोलन के दौरान साबरमती आश्रम अहमदाबाद शहर के निकट था ।
- त्रिपुरी अधिवेशन संकट की समाप्ति के बाद डॉ राजेंद्र प्रसाद को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया ।
- महात्मा गांधी की मृत्यु पर जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि हमारे जीवन से प्रकाश चला गया है ।
- महात्मा गांधी ने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए ।
- फीनिक्स फार्म की स्थापना महात्मा गांधी ने की थी ।
- मुस्लिम लीग ने 22 दिसंबर 1939 ई. को मुक्ति दिवस मनाया था ।
- भारतीय मुसलमानों के लिए पृथक राज्य हेतु पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले चौधरी रहमत अली ने किया था ।
- 1939 में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाष चंद्र बोस ने फारवर्ड ब्लाक की स्थापना की थी ।
- 1946 ईस्वी में गठित अंतरिम सरकार की कैबिनेट की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी ।
- जयप्रकाश नारायण सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े थे ।
- 4 अप्रैल 1919 को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन में स्वामी श्रद्धानंद ने हिंदू मुस्लिम एकता के भाषण दिए थे ।
- विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना रवीन्द्रनाथ टैगोर ने की थी ।
- लॉर्ड माउंटबेटन योजना का शुभारंभ 1947 में हुआ ।
- 23 मार्च 1931 सुखदेव, भगत सिंह राजगुरु को फांसी दी गई थी ।
- नौसैनिक विद्रोह 1946 में हुआ था ।
- महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना 1916 में की थी ।
- हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष घनश्याम दास बिड़ला थे ।
- पूना समझौता दलित वर्ग से संबंधित था ।
- हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन पार्टी की स्थापना 1928 ई. में हुई थी ।
- भारत छोड़ो आंदोलन का प्रारंभ 9 अगस्त 1942 में प्रारंभ हुआ था ।
- जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी ।
- भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन सर सीरिय्ल रेडक्लिफ ने किया था ।
- चर्चिल ने महात्मा गांधी को अर्धनग्न फकीर कहा था ।
- खिलाफत आंदोलन शौकत अली व मोहम्मद अली ने चलाया था ।
- पाकिस्तान की मांग 1940 ईस्वी को लाहौर अधिवेशन में की गई ।
- गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 में पारित हुआ था ।
- कैबिनेट मिशन योजना 1946 में बनी थी ।
- दांडी यात्रा 12 मार्च 1930 को प्रारंभ हुआ था ।
- चौरी चौरा कांड गोरखपुर में हुआ था।