Most important history questions for railway ssc modern india part-2
आधुनिक भारत(Modern India) Part-2
यहां पर आधुनिक भारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए जो विभिन्न परीक्षा में आ चुके हैं और जिनके आने की संभावना है।
- सहायक संधि प्रणाली का जनक लार्ड वेलेजली था ।
- राजा शिताबराय को लॉर्ड क्लाइव ने बिहार का दीवान बनाया था ।
- महाराजा रणधीर सिंह के उत्तराधिकारी खड़क सिंह थे ।
- स्थाई बंदोबस्त का सिद्धांत लार्ड कार्नवालिस ने दिया था ।
- बक्सर का युद्ध ने अंग्रेजों के प्रभुत्व को भारत में स्थापित किया था ।
- महारानी विक्टोरिया का घोषणा पत्र लॉर्ड कैनिंग ने पढ़कर सुनाया था ।
- मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थापित की थी ।
- बक्सर का युद्ध (1764 ई.) के समय दिल्ली का शासक शाह आलम द्वितीय था ।
- 1799 में टीपू सुल्तान की मृत्यु हुई थी ।
- वारेन हेस्टिंग्स के समय में कोलकाता उच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी ।
- चुरामन (चूड़ामणि) ने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक के रूप में संगठित किया था ।
- राजा सूरजमल को जाटों का अफलातून एवं आदरणीय व विद्वान व्यक्ति कहा जाता है ।
- लौहगढ़ का किला बंदा बहादुर ने बनवाया था ।
- मुगल बादशाह फर्रूखसियर के आदेश पर बंदा बहादुर की मृत्यु की गई थी ।
- पंजाब में सिख राज्य के संस्थापक रणजीत सिंह थे ।
- रणजीत सिंह ने लाहौर पर अधिकार करने के बाद राजा महाराजा की उपाधि धारण की थी ।
- रणधीर सिंह व अंग्रेजों के बीच में अमृतसर की संधि हुई थी ।
- अमृतसर की संधि सतलज नदी के दोनों ओर के राज्य क्षेत्रों के बीच सीमा निर्धारित करते हैं ।
- भारत के गवर्नर जनरल लार्ड एलनबरो के समय सिंध का विलय अंग्रेजी राज्य में हुआ था ।
- भारत में सहायक संधि के जन्मदाता डुप्ले हैं ।
- सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरूप लार्ड वेलेजली ने प्रदान किया था ।
- पंजाब के राजा रणवीर सिंह की राजधानी लाहौर थी ।
- गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगाया था ।
- कोलकाता सुप्रीम कोर्ट की स्थापना 1773 में हुई थी ।
- बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की स्थापना हेस्टिंग्स के समय में हुई थी ।
- कार्नवालिस को प्रशासनिक सेवा का जनक कहा जाता है ।
- कोलकाता स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना लार्ड वेलेजली ने की थी ।
- बैरकपुर में सैन्य विद्रोह 1824 में प्रारंभ हुआ था ।
- विलियम बैटिंग का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है ।
- कोलकाता मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1835 ईस्वी में विलियम बैटिंग ने की थी ।
- लार्ड चार्ल्स मेटकॉफ भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है ।
- लॉर्ड डलहौजी ने इनाम कमीशन की स्थापना की थी ।
- रैयतवारी व्यवस्था के अंतर्गत किसानों की उपज का 50% वसूला जाता था ।
- भारत में टेलीग्राफ लाइन लॉर्ड डलहौजी द्वारा शुरू की गई थी ।
- प्रथम टेलीग्राफ लाइन कोलकाता व आगरा के बीच शुरू हुई थी ।
- भारत में पहली सूती वस्त्र मिल मुंबई में स्थापित की गई थी ।
- भारत में अंग्रेजों की लूट प्लासी के युद्ध के बाद शुरू हुई थी ।
- भारत में प्रथम रेलवे लाइन जॉर्ज क्लार्क ने बिछवाई थी ।
- भारत में ब्रिटिश प्रणाली का अधिक लाभ जमीदार को हुआ था।
- लार्ड कार्नवालिस के द्वारा बंगाल और बिहार में स्थाई बंदोबस्त का शुभारंभ किया गया था।
- ब्रिटिश सरकार ने 1793 ई. में स्थाई बंदोबस्त को लागू किया ।
- सन 1820 ईस्वी में रैयतवाड़ी व्यवस्था लागू की गई ।
- अंग्रेजी शासन में अफीम उत्पादन के लिए बिहार प्रसिद्ध था ।
- नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक नील दर्पण के लेखक दीनबंधु मित्र थे ।
- अंग्रेजों द्वारा प्रथम कहवा बागान वायनाड जनपद में लगाए गए ।
- भारत में अंग्रेजों के समय प्रथम जनगणना लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में हुई थे ।
- स्थाई बंदोबस्त के तहत जमीदार को पूरे राजस्व का 89 प्रतिशत राज्य को देना होता था।
- पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया के लेखक दादा भाई नौरोजी हैं ।
- भारत में आधुनिक उद्योगों की स्थापना 1850 ईसवी में प्रारंभ हुई ।
- भारतीय रेलवे की स्थापना को कार्ल मार्क्स ने आधुनिक युग की अग्रदूत/जननी की संज्ञा दी थी।
- प्रथम लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना बिहार में हुई थी।
- कांग्रेस के कराची अधिवेशन(1931 ई.) के अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल थे ।
- भारत में अंग्रेजों को भूमि खरिदने व बसने की अनुमति 1833 ईस्वी में मिली थी।
- द इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया नामक पुस्तक रमेश चंद्र दत्त ने लिखी थी