Most important history questions for railway ssc modern india part-2

आधुनिक भारत(Modern India) Part-2

यहां पर आधुनिक भारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए जो विभिन्न परीक्षा में आ चुके हैं और जिनके आने की संभावना है।

  1. सहायक संधि प्रणाली का जनक लार्ड वेलेजली था ।
  2. राजा शिताबराय को लॉर्ड क्लाइव ने बिहार का दीवान बनाया था ।
  3. महाराजा रणधीर सिंह के उत्तराधिकारी खड़क सिंह थे ।
  4. स्थाई बंदोबस्त का सिद्धांत लार्ड कार्नवालिस ने दिया था ।
  5. बक्सर का युद्ध ने अंग्रेजों के प्रभुत्व को भारत में स्थापित किया था ।
  6. महारानी विक्टोरिया का घोषणा पत्र लॉर्ड कैनिंग ने पढ़कर सुनाया था ।
  7. मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थापित की थी ।
  8. बक्सर का युद्ध (1764 ई.) के समय दिल्ली का शासक शाह आलम द्वितीय था ।
  9. 1799 में टीपू सुल्तान की मृत्यु हुई थी ।
  10. वारेन हेस्टिंग्स के समय में कोलकाता उच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी ।
  11. चुरामन (चूड़ामणि) ने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक के रूप में संगठित किया था ।
  12. राजा सूरजमल को जाटों का अफलातून एवं आदरणीय व विद्वान व्यक्ति कहा जाता है ।
  13. लौहगढ़ का किला बंदा बहादुर ने बनवाया था ।
  14. मुगल बादशाह फर्रूखसियर के आदेश पर बंदा बहादुर की मृत्यु की गई थी ।
  15. पंजाब में सिख राज्य के संस्थापक रणजीत सिंह थे ।
  16. रणजीत सिंह ने लाहौर पर अधिकार करने के बाद राजा महाराजा की उपाधि धारण की थी ।
  17. रणधीर सिंह व अंग्रेजों के बीच में अमृतसर की संधि हुई थी ।
  18. अमृतसर की संधि सतलज नदी के दोनों ओर के राज्य क्षेत्रों के बीच सीमा निर्धारित करते हैं ।
  19. भारत के गवर्नर जनरल लार्ड एलनबरो के समय सिंध का विलय अंग्रेजी राज्य में हुआ था ।
  20. भारत में सहायक संधि के जन्मदाता डुप्ले हैं ।
  21. सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरूप लार्ड वेलेजली ने प्रदान किया था ।
  22. पंजाब के राजा रणवीर सिंह की राजधानी लाहौर थी ।
  23. गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगाया था ।
  24. कोलकाता सुप्रीम कोर्ट की स्थापना 1773 में हुई थी ।
  25. बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की स्थापना हेस्टिंग्स के समय में हुई थी ।
  26. कार्नवालिस को प्रशासनिक सेवा का जनक कहा जाता है ।
  27. कोलकाता स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना लार्ड वेलेजली ने की थी ।
  28. बैरकपुर में सैन्य विद्रोह 1824 में प्रारंभ हुआ था ।
  29. विलियम बैटिंग का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है ।
  30. कोलकाता मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1835 ईस्वी में विलियम बैटिंग ने की थी ।
  31. लार्ड चार्ल्स मेटकॉफ भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है ।
  32. लॉर्ड डलहौजी ने इनाम कमीशन की स्थापना की थी ।
  33. रैयतवारी व्यवस्था के अंतर्गत किसानों की उपज का 50% वसूला जाता था ।
  34. भारत में टेलीग्राफ लाइन लॉर्ड डलहौजी द्वारा शुरू की गई थी ।
  35. प्रथम टेलीग्राफ लाइन कोलकाता व आगरा के बीच शुरू हुई थी ।
  36. भारत में पहली सूती वस्त्र मिल मुंबई में स्थापित की गई थी ।
  37. भारत में अंग्रेजों की लूट प्लासी के युद्ध के बाद शुरू हुई थी ।
  38. भारत में प्रथम रेलवे लाइन जॉर्ज क्लार्क ने बिछवाई थी ।
  39. भारत में ब्रिटिश प्रणाली का अधिक लाभ जमीदार को हुआ था।
  40. लार्ड कार्नवालिस के द्वारा बंगाल और बिहार में स्थाई बंदोबस्त का शुभारंभ किया गया था।
  41. ब्रिटिश सरकार ने 1793 ई. में स्थाई बंदोबस्त को लागू किया ।
  42. सन 1820 ईस्वी में रैयतवाड़ी व्यवस्था लागू की गई ।
  43. अंग्रेजी शासन में अफीम उत्पादन के लिए बिहार प्रसिद्ध था ।
  44. नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक नील दर्पण के लेखक दीनबंधु मित्र थे ।
  45. अंग्रेजों द्वारा प्रथम कहवा बागान वायनाड जनपद में लगाए गए ।
  46. भारत में अंग्रेजों के समय प्रथम जनगणना लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में हुई थे ।
  47. स्थाई बंदोबस्त के तहत जमीदार को पूरे राजस्व का 89 प्रतिशत राज्य को देना होता था।
  48. पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया के लेखक दादा भाई नौरोजी हैं ।
  49. भारत में आधुनिक उद्योगों की स्थापना 1850 ईसवी में प्रारंभ हुई ।
  50. भारतीय रेलवे की स्थापना को कार्ल मार्क्स ने आधुनिक युग की अग्रदूत/जननी की संज्ञा दी थी।
  51. प्रथम लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना बिहार में हुई थी।
  52. कांग्रेस के कराची अधिवेशन(1931 ई.) के अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल थे ।
  53. भारत में अंग्रेजों को भूमि खरिदने व बसने की अनुमति 1833 ईस्वी में मिली थी।
  54. द इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया नामक पुस्तक रमेश चंद्र दत्त ने लिखी थी

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *