Most important history questions for railway ssc modern india part-3
by
admin
·
Published
· Updated
19वीं 20वीं सदी के सामाजिक व धार्मिक आंदोलन
- ब्रह्म समाज की स्थापना 1828 ई. में हुई थी ।
- ब्रह्म समाज की स्थापना राजा राम मोहन राय द्वारा कोलकाता में की गई थी ।
- ब्रह्म समाज का विरोधी संगठन धर्म सभा थी जिसने सती प्रथा ने सुधारों का विरोध किया ।
- धर्म सभा के संस्थापक राधाकांत देव थे ।
- सन 1829 ईस्वी में सती प्रथा का अंत हुआ था ।
- सती प्रथा का अंत में सबसे अधिक प्रयास राजा राममोहन राय का था ।
- आर्य समाज की स्थापना 1875 ईसवी में मुंबई में हुई थी ।
- आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी ।
- आर्य समाज धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा के विरुद्ध था।
- 19वीं सदी में राजा राममोहन राय को भारतीय पुनर्जागरण का पिता माना जाता है ।
- राजा राममोहन राय का जन्म राधानगर जिला वर्धमान में हुआ था ।
- स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम मूलशंकर था ।
- केशव चंद्र सेन के प्रयासों से ब्रह्म समाज के जड़े उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में फैली ।
- राजा राममोहन राय ने कोलकाता में आत्मीय सभा की स्थापना की थी ।
- राजा राम मोहन रॉय व डेविड हेयर हिंदू कॉलेज से जुड़े थे ।
- थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना सन 1875 ईस्वी में न्यूयॉर्क में हुई थी ।
- सोसाइटी की स्थापना मैडम ब्लावट्स्की तथा कर्नल अल्काट द्वारा हुई थी ।
- सत्यार्थ प्रकाश की रचना दयानंद सरस्वती ने की थी ।
- वेदों की ओर लौटो का नारा दयानंद सरस्वती ने दिया था ।
- रामकृष्ण मिशन की स्थापना 1896-97 ई. में बैलूर (कोलकाता) में हुई थी ।
- रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानंद ने की थी ।
- सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ आंदोलन चलाया था ।
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की नींव सर सैयद अहमद खान ने डाली थी ।
- युवा बंगाल आंदोलन के नेता हेनरी विलियम डेरोजियो थे ।
- सत्यशोधक समाज की स्थापना ज्योतिबा फुले ने की थी ।
- वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र पटना था ।
- भारत में 1843 सदी में दास प्रथा को अवैध घोषित किया गया था ।
- भारत में अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था विलियम बैटिंग द्वारा की गई थी।
- वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है, यह कथन स्वामी दयानंद सरस्वती का है ।
- महादेव गोविंद रानाडे को महाराष्ट्र का सुकरात कहा जाता है ।
- संवाद कौमुदी पत्र के संपादक राजा राममोहन राय थे ।
- तत्व रंजिनी सभा तत्वबोधिनी सभा व तत्वबोधिनी पत्रिका देवेंद्र नाथ टैगोर से संबंधित हैं ।
- केशव चंद्र सेन ने महिलाओं के लिए वामा बोधिनी पत्रिका निकाली थी ।
- रामकृष्ण परमहंस की पत्नी का नाम शारदामणि था ।
- कूका आंदोलन गुरु राम सिंह ने चलाया था ।
- महाराष्ट्र के सुधारक गोपाल हरि देशमुख को लोकहितवादी कहा जाता है ।
- ब्रह्म समाज एकेश्वरवाद सिद्धांत पर आधारित है ।
- देव समाज की स्थापना शिवनारायण अग्निहोत्री ने की थी ।
- राधा स्वामी सत्संग के संस्थापक शिवदयाल साहब है ।
- भारत समाज सेवक की स्थापना 1905 में गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा हुई थी ।
- सिख गुरुद्वारा अधिनियम 1925 ईस्वी में पारित हुआ था ।
- रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम गदाधर चट्टोपाध्याय था ।
- डॉक्टर एनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष 1917 में बनी थी ।
- शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने 1893 ईसवी में भाग लिया था ।
- राजा राममोहन राय ने प्रीसेट्स आफ जीसस की रचना की थी ।
- वेदांत कॉलेज की स्थापना राजा राममोहन राय ने की थी ।
- सुभाष चंद्र बोस ने राजा राममोहन राय को युग दूत कहा था ।
- स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों का वर्णन सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक में मिलता है ।
- सेंट्रल हिंदू कॉलेज की स्थापना डॉक्टर एनी बेसेंट ने की थी ।
- ईस्ट इंडिया दैनिक समाचार पत्र का संपादन डेरोजियो ने किया था ।
- भारत भारतीयों के लिए है यह कथन दयानंद सरस्वती ने दिया था ।
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 1920 में बना था ।
- अहमदिया आंदोलन मिर्ज़ा गुलाम अहमद द्वारा चलाया गया था ।
Tags: 19वीं 20वीं सदी के सामाजिक व धार्मिक आंदोलनhistoryImportant Questionsindiaindian historymodern IndiaRailwayrailway waleriverrrb group drrb ntpcSSCssc cglStudy MaterialUPSC
You may also like...