Most important history questions for railway ssc Mughal dynasty मुगल साम्राज्य part-1

मुगल साम्राज्य ( Mughal dynasty) Part-1

यहां पर मुगल समराज से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए हैं जो विभिन्न परीक्षाओं में आए हैं और जिनकी आने भी पूर्ण संभावना है।

  1. मुगल वंश का संस्थापक बाबर था ।
  2. बाबर 1495 ई. में फरगना की गद्दी पर बैठा था ।
  3. फरगना वर्तमान में उज्बेकिस्तान में है ।
  4. बाबर ने भारत पर 5 बार आक्रमण किया था ।
  5. पानीपत का प्रथम युद्ध 1526 ईस्वी में हुआ था ।
  6. पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर और इब्राहिम लोदी के मध्य लड़ा गया था ।
  7. बाबर ने अपनी आत्मकथा बाबरनामा में लिखी है ।
  8. अब्दुल रहीम खानखाना ने बाबरनामा का फारसी में अनुवाद किया है ।
  9. मुंबईयान नामक पद्य शैली का जन्मदाता बाबर को माना जाता है ।
  10. मुगल वंश का सबसे प्रसिद्ध राजा अकबर था ।
  11. खानवा का युद्ध 1527 में हुआ था ।
  12. खानवा का युद्ध राणा सांगा और बाबर के मध्य लड़ा गया था ।
  13. हुमायूं 1530 ई. में गद्दी पर बैठा था ।
  14. चौसा का युद्ध 1519 ई. में हुआ था ।
  15. चौसा का युद्ध शेरशाह सूरी और हुमायूं के बीच हुआ था ।
  16. हुमायूं लड़े गए 4 युद्धों का क्रम इस प्रकार है- देवरा (1531), चौसा (1539), बिलग्राम (1540), सरहिंद (1555 ई.)
  17. हुमायूंनामा की रचना गुलबदन बेगम ने की थी।
  18. सूर साम्राज्य का संस्थापक शेरशाह सूरी था ।
  19. शेरशाह सूरी नै भारत में डाक प्रथा का प्रचलन किया था ।
  20. पानीपत का दूसरा युद्ध 1556 ई. में हुआ था ।
  21. पानीपत का द्वितीय युद्ध अकबर व हेमू के बीच हुआ था ।
  22. दीन ए इलाही धर्म की शुरुआत अकबर ने की थी ।
  23. दीन ए इलाही धर्म स्वीकार करने वाला प्रथम व अंतिम हिंदू शासक बीरबल था ।
  24. अकबर के शासन की प्रमुख विशेषता मनसबदारी प्रथा थी ।
  25. सूफी संत शेख सलीम चिश्ती अकबर के समकालीन थे ।
  26. आगरा में लाल किला, अलाई दरवाजा, बुलंद दरवाजा अकबर काल के प्रमुख बिंदु हैं ।
  27. अकबर ने अनुवाद विभाग की स्थापना की थी ।
  28. अबुल फजल ने पंचतंत्र का फारसी में अनुवाद किया था ।
  29. अकबर के काल को हिंदी साहित्य का स्वर्ण काल कहा जाता है ।
  30. मुगलों की राजकीय भाषा फारसी थी ।
  31. गुजरात विजय के उपलक्ष में अकबर ने बुलंद दरवाजा बनवाया था ।
  32. जहांगीर (सलीम) को न्याय के लिए याद किया जाता है ।
  33. जहांगीर के शासन की मुख्य विशेषता रानी नूरजहां का शासन पर नियंत्रण था ।
  34. जहांगीर के काल को चित्रकला का स्वर्ण युग कहा जाता है ।
  35. श्रीनगर स्थित शालीमार बागनिशांत बाग जहांगीर के द्वारा बनाए गए थे ।
  36. आगरा स्थित ताजमहल का निर्माण शाहजहां ने किया था ।
  37. ताजमहल का निर्माण करने वाले मुख्य वास्तुकार उस्ताद ईशा खान था ।
  38. दाराशिकोह ने भागवत गीता व रामायण का फारसी में अनुवाद किया था ।
  39. औरंगजेब को जिंदा पीर कहा जाता है ।
  40. औरंगजेब ने इस्लाम न अपनाने के कारण गुरु तेग बहादुर की हत्या करवा दी थी ।
  41. अकबर ने जजिया कर को हटाया था ।
  42. जजिया कर हिंदू धर्म के लोगों से लिया जाता था ।
  43. औरंगजेब ने 1679 में जजिया कर पुनः लागू कर दिया था ।
  44. ग्रैंड ट्रंक रोड का निर्माण किसने कराया था शेरशाह सूरी ने कराया था ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *