Most important history questions for railway ssc Mughal dynasty मुगल साम्राज्य part-1
मुगल साम्राज्य ( Mughal dynasty) Part-1
यहां पर मुगल समराज से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए हैं जो विभिन्न परीक्षाओं में आए हैं और जिनकी आने भी पूर्ण संभावना है।
- मुगल वंश का संस्थापक बाबर था ।
- बाबर 1495 ई. में फरगना की गद्दी पर बैठा था ।
- फरगना वर्तमान में उज्बेकिस्तान में है ।
- बाबर ने भारत पर 5 बार आक्रमण किया था ।
- पानीपत का प्रथम युद्ध 1526 ईस्वी में हुआ था ।
- पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर और इब्राहिम लोदी के मध्य लड़ा गया था ।
- बाबर ने अपनी आत्मकथा बाबरनामा में लिखी है ।
- अब्दुल रहीम खानखाना ने बाबरनामा का फारसी में अनुवाद किया है ।
- मुंबईयान नामक पद्य शैली का जन्मदाता बाबर को माना जाता है ।
- मुगल वंश का सबसे प्रसिद्ध राजा अकबर था ।
- खानवा का युद्ध 1527 में हुआ था ।
- खानवा का युद्ध राणा सांगा और बाबर के मध्य लड़ा गया था ।
- हुमायूं 1530 ई. में गद्दी पर बैठा था ।
- चौसा का युद्ध 1519 ई. में हुआ था ।
- चौसा का युद्ध शेरशाह सूरी और हुमायूं के बीच हुआ था ।
- हुमायूं लड़े गए 4 युद्धों का क्रम इस प्रकार है- देवरा (1531), चौसा (1539), बिलग्राम (1540), सरहिंद (1555 ई.) ।
- हुमायूंनामा की रचना गुलबदन बेगम ने की थी।
- सूर साम्राज्य का संस्थापक शेरशाह सूरी था ।
- शेरशाह सूरी नै भारत में डाक प्रथा का प्रचलन किया था ।
- पानीपत का दूसरा युद्ध 1556 ई. में हुआ था ।
- पानीपत का द्वितीय युद्ध अकबर व हेमू के बीच हुआ था ।
- दीन ए इलाही धर्म की शुरुआत अकबर ने की थी ।
- दीन ए इलाही धर्म स्वीकार करने वाला प्रथम व अंतिम हिंदू शासक बीरबल था ।
- अकबर के शासन की प्रमुख विशेषता मनसबदारी प्रथा थी ।
- सूफी संत शेख सलीम चिश्ती अकबर के समकालीन थे ।
- आगरा में लाल किला, अलाई दरवाजा, बुलंद दरवाजा अकबर काल के प्रमुख बिंदु हैं ।
- अकबर ने अनुवाद विभाग की स्थापना की थी ।
- अबुल फजल ने पंचतंत्र का फारसी में अनुवाद किया था ।
- अकबर के काल को हिंदी साहित्य का स्वर्ण काल कहा जाता है ।
- मुगलों की राजकीय भाषा फारसी थी ।
- गुजरात विजय के उपलक्ष में अकबर ने बुलंद दरवाजा बनवाया था ।
- जहांगीर (सलीम) को न्याय के लिए याद किया जाता है ।
- जहांगीर के शासन की मुख्य विशेषता रानी नूरजहां का शासन पर नियंत्रण था ।
- जहांगीर के काल को चित्रकला का स्वर्ण युग कहा जाता है ।
- श्रीनगर स्थित शालीमार बाग व निशांत बाग जहांगीर के द्वारा बनाए गए थे ।
- आगरा स्थित ताजमहल का निर्माण शाहजहां ने किया था ।
- ताजमहल का निर्माण करने वाले मुख्य वास्तुकार उस्ताद ईशा खान था ।
- दाराशिकोह ने भागवत गीता व रामायण का फारसी में अनुवाद किया था ।
- औरंगजेब को जिंदा पीर कहा जाता है ।
- औरंगजेब ने इस्लाम न अपनाने के कारण गुरु तेग बहादुर की हत्या करवा दी थी ।
- अकबर ने जजिया कर को हटाया था ।
- जजिया कर हिंदू धर्म के लोगों से लिया जाता था ।
- औरंगजेब ने 1679 में जजिया कर पुनः लागू कर दिया था ।
- ग्रैंड ट्रंक रोड का निर्माण किसने कराया था शेरशाह सूरी ने कराया था ।