Most important history questions for railway ssc Mughal dynasty मुगल साम्राज्य part-2
मुगल साम्राज्य ( Mughal dynasty) Part-2
यहां पर मुगल समराज से संबंधित सभी प्रश्न दिए गए हैं जो विभिन्न परीक्षाओं में आए हैं और जिनकी आने भी पूर्ण संभावना है।
Most important history questions for railway ssc Mughal dynasty मुगल साम्राज्य part-2
- आईन ऐ अकबरी के लेखक अबुल फजल हैं ।
- महान संगीतज्ञ तानसेन अकबर के दरबार में रहते थे।
- अकबर ने सती प्रथा की भर्त्सना की थी ।
- बहादुर शाह द्वितीय अंतिम मुगल सम्राट था ।
- अकबर के शासन काल में भू राजस्व सुधारों के लिए टोडरमल उत्तरदाई था ।
- शाहजहां ने मुगल साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की थी ।
- अकबर के युवा अवस्था में उनका संरक्षण बैरम खाँ ने किया था ।। सामान्य ज्ञान 2020
- औरंगजेब का राज्याभिषेक दो बार हुआ था ।
- ग्रांड ट्रंक सड़क कोलकाता से अमृतसर तक जाती है ।
- भारत में बीवी का मकबरा औरंगाबाद में स्थित है ।
- नादिरशाह ने 1739 ईस्वी में भारत पर आक्रमण किया था ।
- शेरशाह सूरी का मकबरा सासाराम में स्थित है ।
- अकबर का राज्याभिषेक कालानौर में हुआ था ।
- सिसोदिया वंश ने अकबर के सामने कभी समर्थन नहीं किया था ।
- मुगल शासक औरंगजेब को आलमगीर कहा जाता है ।
- बाबर पंजाब से होकर भारत में प्रवेश किया था ।
- हल्दीघाटी का युद्ध 1576 ईस्वी में हुआ था ।
- हल्दीघाटी का युद्ध मुगलों एवं राणा प्रताप के बीच हुआ था ।
- हल्दीघाटी के युद्ध में मुगल सेना का नेतृत्व राजा मानसिंह ने किया था ।
- शेरशाह के शासनकाल में मलिक मोहम्मद जायसी ने पद्मावत की रचना की थी ।
- बिलग्राम का युद्ध जीतने के बाद शेरशाह ने अफगान सत्ता की स्थापना की थी ।
- अकबर के समय भारत में प्रसिद्ध महिला शासक रानी दुर्गावती का शासन था ।
- बाबर के मुस्लिम कानून नियमों का संग्रह मुबायीन में है ।
- इतिहासकार ए एल श्रीवास्तव ने शाहजहां के काल को मुगल शासन का स्वर्ण युग कहा था ।
- शेरशाह सूरी जाब्ती प्रणाली का जन्मदाता था ।
- पानीपत के युद्ध में बाबा की जीत का मुख्य कारण बाबर की सैन्य कुशलता थी।
- मुमताज महल का वास्तविक नाम आर्जुमंद बानो बेगम था ।
- अकबर द्वारा बनाया गया पंचमहल, बौद्ध विहार की तरह है ।
- औरंगजेब ने दक्षिण में बीजापुर और गोलकुंडा राज्यों को विभाजित किया था ।
- मुगल बादशाह जहांगीर ने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी है ।
- मुगलों को नौरोज का त्यौहार पारसियों से मिला है ।
- बीबी का मकबरा, द्वितीय ताजमहल कहलाता है ।
- औरंगजेब की सेना में सबसे अधिक हिंदू सेनापति थे । सामान्य ज्ञान 2020
- अनवर ए सुहैली, पंचतंत्र का अनुवाद है ।
- संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा ग्वालियर में स्थित है ।
- गुलबदन बेगम बाबर की पुत्री का नाम था ।
- अकबर के शासनकाल में महाभारत का फारसी में अनुवाद हुआ था ।
- फैजी के निर्देशन में महाभारत का फारसी में अनुवाद हुआ था ।
- महान विद्वान अब्दुल रहीम खानखाना का हिंदी साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान है ।
- हल्दीघाटी युद्ध में अकबर का मुख्य उद्देश राणा प्रताप अपने अधीन करना था ।
- मुगल काल में सूरत बंदरगाह को बाबुल मक्का कहा जाता था ।
- मेवाड़ राज्य ने अकबर की प्रभुसत्ता स्वीकार नहीं की थी ।
- मध्यकालीन शासक शेरशाह ने पट्टा एवं कबूलियत की प्रथा शुरू की थी ।
- अकबर ने संगीतज्ञ तानसेन को कंठाभरणवाणी की उपाधि दी थी ।
- मोहम्मद शाह रंगीला ने अंतिम रूप से जजिया कर को समाप्त किया था ।
- मुगल शासक शाहजहां ने कहा था जो चित्रकला का शत्रु है वह मेरा शत्रु है ।
- बाबर के वंशजों की राजधानी समरकंद में थी ।
- जहीरूद्दीन बाबर का जन्म 1483 ईस्वी में फरगना में हुआ था ।
- चंदेरी का युद्ध बाबर और मेदिनीराय के मध्य हुआ था ।
- बाबा ने अपनी आत्मकथा तुर्की भाषा में लिखी है ।
- बाबर अपनी उदारता के कारण कलंदर के नाम से प्रसिद्ध था ।
- दिनपनाह नगर की स्थापना हुमायूँ ने की थी ।
- हुमायूँ सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था ।
- पानीपत के द्वितीय युद्ध में विक्रमादित्य की पराजय हुई थी ।
- फतेहपुर सीकरी के बुलंद दरवाजे का निर्माण अकबर ने कराया था ।
- भानुचंद्र चरित की रचना सिद्ध चंद्र ने की थी ।
- इलाही संवत की स्थापना अकबर ने की थी ।
- दास प्रथा का अंत अकबर ने 1562 में किया था ।
- जहांगीर ने नूरुद्दीन की उपाधि धारण की थी ।
- जहांगीर ने निसार नामक सिक्कों का प्रचलन किया था । सामान्य ज्ञान 2020
- जहांगीर ने न्याय के लिए अपने महल में सोने की जंजीर लगवायी थी।
- जहांगीर ने मयूर सिंहासन का निर्माण कराया था ।
- ताजमहल के निर्माण में 22 साल लगे थे ।
- गंगा लहरी नामक रचना शाहजहां के शासनकाल की है ।
- औरंगजेब ने अपने पिता को कैद में डाल दिया था ।
- औरंगजेब गद्दी पर बैठने के पहले दक्कन का गवर्नर था ।
- शाहजहां ने गुण समंदर की उपाधि धारण की थी ।
- नगीना मस्जिद आगरा में स्थित है ।
- औरंगजेब के शासन के दौरान मुगल साम्राज्य की सीमाएं सबसे ज्यादा विस्तृत हूई थी ।
- शाहजहां ने मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए शाहजहाँनाबाद नगर की स्थापना की थी।