Most important history questions for railway ssc modern india freedom movement part-6

स्वतंत्रता आंदोलन – विविध तथ्य

यहां पर स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिये गये हैं जो विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए हैं और जिनके आने की पूरी संभावना है। RRB RAILWAY SSC UPSC

  1. भूदान आंदोलन विनोबा भावे ने चलाया था ।
  2. भारत का राष्ट्रीय पंचांग शक संवत पर आधारित है ।
  3. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिज़ाइन पिंगली वेंकैया ने किया था ।
  4. सर्वप्रथम रविंद्र नाथ टैगोर को नोबेल पुरस्कार मिला था ।
  5. स्वदेश वाहिनी के संपादक के रामकृष्ण पिल्लै थे ।
  6. इंडियन ऑनेस्ट का लेखक वैलेंटाइन शिरोल थे।
  7. 1878 ईस्वी का वर्नाकुलर प्रेस एक्ट लॉर्ड रिपन ने रद्द किया था ।
  8. विश्व इतिहास की झलक के रचयिता जवाहरलाल नेहरू हैं ।
  9. सर्वप्रथम जन-गण-मन 27 दिसंबर 1911 को कोलकाता में गाया गया था ।
  10. भारत में पहला समाचार पत्र जेम्स हिक्की ने शुरू किया था ।
  11. पोस्ट ऑफिस के लेखक रविंद्र नाथ टैगोर हैं ।
  12. दिल्ली में स्थित केंद्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खंडो के वास्तुविद् एडवर्ड लुटियंस थे ।
  13. सैडलर आयोग का संबंध शिक्षा से था ।
  14. नागरिकों की सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली का प्रारंभ 1853 में हुआ था ।
  15. भारत में सर्वप्रथम रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी ।
  16. भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय कोलकाता में स्थापित हुआ था ।
  17. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय थे ।
  18. भारत में मुसलमानों की उच्च शिक्षा के लिए सर सैयद अहमद खान का योगदान सर्वाधिक है ।
  19. गोल्डन थ्रेशहोल्ड नामक कविता संग्रह सरोजिनी नायडू की है।
  20. सोम प्रकाश नामक समाचार पत्र का प्रारंभ ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने किया था ।
  21. वीमेंस इंडिया एसोसिएशन की स्थापना 1917 में सदाशिव अय्यर ने किया था ।
  22. लार्ड वेलेजली ने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी ।
  23. इंडियन काउंसिल एक्ट 1861 के अंतर्गत भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई ।
  24. 1907 मैं कांग्रेस का विभाजन गरम दल और नरम दल में हुआ था।
  25. आजाद हिंद फौज की स्थापना रासबिहारी बोस ने की थी ।
  26. भारत का विभाजन के समय भारत के वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन थे ।
  27. कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की मांग पर 31 दिसंबर 1929 को रखी ।
  28. क्रिप्स मिशन 1942 में भारत आया था।
  29. सर्वप्रथम मुसलमानों के लिए पृथक राज्य का सुझाव शायर इकबाल ने दिया था ।
  30. मोपला विद्रोह 1921 में हुआ था ।
  31. भारत और अफगानिस्तान के मध्य सीमा रेखा का निर्धारण लॉर्ड लैंसडाउन के काल में हुआ था ।
  32. विश्व भारती की स्थापना 1912 में रविंद्र नाथ टैगोर ने की थी ।
  33. भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाले न्यायाधीश जीसी हिल्टन थे ।
  34. भवानी मंदिर नामक पुस्तक रविंद्र कुमार घोष ने लिखी थी ।
  35. नया पोस्ट ऑफिस एक्ट 1854 में पारित हुआ था।
  36. 1857 के संग्राम में बहादुर शाह जफर को भारत का बादशाह घोषित किया गया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *