हमारा सौरमंडल | Exanswale
सौर मंडल
यहां पर सौर मंडल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
- सौर मंडल सौरमंडल में कुल 8 ग्रह हैं ।
- सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड को ग्रह कहते हैं।
- किसी ग्रह के चारों ओर घूमने वाले पिंड को उपग्रह कहते हैं ।
- ग्रहों की गति के नियम का पता केप्लर ने लगाया था।
- अंतरिक्ष में कुल 89 तारामंडल है ।
- सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है ।
- सौरमंडल का जन्मदाता सूर्य को कहा जाता है ।
- अरुण व शुक्र ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते हैं ।
- निक्स ओलंपिया कोलंबस पर्वत मंगल ग्रह पर है ।
- ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा, अभिनव तारा कहलाता है ।
- सौरमंडल की खोज कॉपरनिकस ने की थी।
- प्राचीन भारतीय सूर्य को ग्रह मानते थे ।
- शसूर्य हाइड्रोजन, हिलियम गैस का गोला है।
- सूर्य के मध्य भाग को प्रकाश मंडल कहते हैं।
- नार्वे देश में अर्धरात्रि अर्धरात्रि को सूर्य दिखाई देता है।
- सूर्य से ग्रह की दूरी को उपसौर कहा जाता है।
- सूर्य के धरातल का तापमान लगभग 6000 डिग्री सेल्सियस होता है ।
- सूर्य के सबसे निकट बुध ग्रह है ।
- बुध ग्रह सूर्य का चक्कर लगाने में 88 दिन लेता है।
- सूर्य से सबसे दूर का ग्रह वरुण है।
- बुध व शुक्र ग्रह के उपग्रह नहीं है ।
- बुध ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है ।
- शुक्र ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है।
- पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा है ।
- पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर 365 दिन 5 घंटा 48 मिनट 46 सेकंड में लगाती है ।
- जल की उपस्थिति के कारण पृथ्वी को नीला ग्रह कहा जाता है ।
- चंद्रमा उपग्रह को जीवाश्म ग्रह कहा जाता है ।
- पृथ्वी से चंद्रमा का 57% भाग देखा जा सकता है ।
- उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन 21 जून को जून को होता है।
- 21 मार्च व 22 सितंबर को दिन और रात बराबर होते हैं ।
- सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी ओलिपस मेसी है ।
- पृथ्वी द्वारा सूर्य को एक परिक्रमा को सौर वर्ष कहते हैं ।
- पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन पृथ्वी के अक्ष पर झुकी रहने के कारण होता है ।
- 24 अगस्त 2006 को प्लूटो ग्रह की मान्यता समाप्त की गई थी ।
- चंद्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा 27 दिन 8 घंटे में लगाता है ।
- ज्वार भाटा की स्थिति में सबसे अधिक प्रभाव चन्द्रमा का होता है।
- पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण होता है ।
- अमावस्या को सूर्य ग्रहण होता है ।
- चंद्रमा को रात की रानी कहा जाता है ।
- शनि ग्रह को को नग्न आंखों के द्वारा नहीं देख सकते हैं।
- चंद्रमा के सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाने के कारण सूर्य दिखाई नहीं देता इस घटना को सूर्यग्रहण कहते कहते हैं ।
- जब पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है तो पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है जिससे चंद्रमा दिखाई नहीं देता, इस घटना को चंद्रग्रहण कहते हैं ।
- पृथ्वी सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर 4 जुलाई को होती है ।
- पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट 3 जनवरी को होती है ।
- पृथ्वी अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है ।
- पृथ्वी की तरह मंगल ग्रह पर भी जीवन की संभावना है ।
- बृहस्पति ग्रह की खोज गैलीलियो ने की थी ।
- वरुण ग्रह हरा प्रकाश उत्सर्जित करता है।
- चंद्रमा के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में 2 सेकंड से कम का समय लगता है ।
- चंद्रमा को पृथ्वी पुत्र भी कहा जाता है।
- हैली धूमकेतु का आवर्तकाल 76 वर्ष होता है ।
- मंगल और बृहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले पिंडों को क्षुद्रग्रह कहते हैं।
- पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का किरीट भाग दिखाई देता है।
- ब्रह्मांड के दो भाग हैं ।
- सौरमंडल में सूर्य से प्राप्त होती है ।
- सूर्य, सौरमंडल का प्रधान होता है ।
- सूर्य की दीप्तिमान सतह को प्रकाश मंडल कहते हैं ।
- सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का लगभग 110 गुना है ।
- आकार के अनुसार ग्रहों का घटता क्रम इस प्रकार है बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल, बुध।
- बृहस्पति ग्रह को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगभग 12 वर्ष का समय लगता है।
- मंगल ग्रह को सूर्य का परिक्रमा करने में 687 दिन लगते हैं ।
- पृथ्वी बनावट और आकार आकार में शुक्र ग्रह के समान है ।
- बृहस्पति ग्रह पर एक विशाल धब्बा है इस धब्बे की खोज पायनियर अंतरिक्ष यान द्वारा हुई थी ।
- यदि प्रथ्वी व अंतरिक्ष के बीच वायुमंडल ना हो तो प्रकाश आकाश का रंग काला दिखाई देगा ।
- डायमंड रिंग की घटना सूर्य ग्रहण के समय होती है ।
- सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा का एक सीधी रेखा में होना सिजिगी कहलाता है ।
- दक्षिणी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन 22 दिसंबर होता है।